अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बिलासपुर (गंगा प्रकाश)। पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डा० संजीव शुक्ला ने प्रेस कांफ्रेंस में इस मामले का खुलासा करते हुये बताया गत माह 15 और 16 जुलाई की दरम्यानी रात्रि चार – पांच अज्ञात आरोपी स्थानीय दामोदर ज्वेलर्स के शटर का ताला पत्थर से तोड़कर एव शटर को लोहे के राॅड से अटाॅसकर दूकान में प्रवेश कर सोने चांदी के जेवर व नगदी रकम जुमला कीमती 24 50,000 रूपये की चोरी कर लेने की रिपोर्ट पर उपरोक्त प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया। घटना की सूचना पर संजीव शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेन्ज बिलासपुर, श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक बिलासपुर* स्वयं घटनास्थल पहूॅचकर मामले में तत्काल कार्यवाही करने व आरोपीयो को पकडने के निर्देश दिया गया। जिस पर ए.सी.सी.यू. बिलासपुर एवं थाना सीपत की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी की पतासाजी करने एवं जानकारी एकत्र करने शहर में लगे 500 से अधिक सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाला गया जिससे संदिग्धो का हुलिया एवं उनके शरीर में टैटु/गोदना’ के संबंध में महत्वपुर्ण जानकारी प्राप्त हुई। सायबर सेल बिलासपुर की टेक्निकल इनपुट से पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराया गया मामले में आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के नेतृत्व और मार्गदर्शन में अनूज कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ए.सी.सी.यू./ग्रामीण , उदयन बेहार डी.एस.पी. हेडक्वार्टर , निमितेश सिंह नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा के साथ थाना सीपत निरीक्षक निलेश पाण्डेय उप निरीक्षक अजहर ए.सी.सी.यू. की विशेष टीम गठित कर आरोपियो की गिरफ्तारी व मशरूका बरामदगी हेतु टीम सिंगरौली मध्य प्रदेश रवाना किया गया। टीम द्वारा लगातार 07 दिन तक सिंगरौली, बैढन, सरई, बरगवा, लामादीह, बांधा, उज्जैनी, देवरी, (म.प्र.) मिर्जापुर, बनारस, जौनपुर (उ.प्र.) में कैम्प कर टेक्निकल इन्पुट व लोकल इन्पुट के आधार पर आरोपीयो के ठिकानो की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर चिन्हित अपराधियो लालमन उर्फ बडका, रामधीन बसोर, सियाराम बसोर, लालजी उर्फ किनका बसोर को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर आरोपीगण द्वारा घटना कारित करने से पहले बिलासपुर रेल्वे स्टेशन में आकर रूकना एवं उनके गिरोह के साथियो द्वारा घटना स्थल के आस पास की रेकी कर घटना को अंजाम देना बताया गया। घटना बाद चोरो द्वारा अपने पूर्व परिचित मनीष सोनी उर्फ सोनू एवं अमित सिंह को बुलाया गया जो अपने चार पहिया वाहन से बिलासपुर आये जिसके साथ सभी वाहन में बैठकर वापस सिगरौली चले गये एवं चोरी से प्राप्त कुछ सोने चांदी के जेवरात को पहले आपस में बांट लिया उसके बाद शेष बचे हुये जेवरातो को मनीष सोनी और राजेन्द्र गुप्ता उर्फ गुड्डा बनिया को बेच कर रकम को आपस में बांट लिया। आरोपियो से मिली उक्त जानकारी के आधार पर मनीष सोनी से पुछताछ करने पर अमित सिंह के साथ वाहन में आना और चोरी किये हुये आभुषणो को खरीदना स्वीकार कर उक्त आभुषणो को गलाकर चांदी की सिल्ली में परिवर्तित करना बताने पर से उक्त चांदी की सिल्लीयो तथा वाहन को जप्त किया गया चोरी की गई संपत्ति में से राजेन्द्र गुप्ता उर्फ गुड्डा बनिया को बेचे गये आभुषणो को उसके कब्जे से जप्त कर सभी आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार कर अग्रिम पुछताछ हेतु पुलिस रिमाण्ड लिया गया है। आरोपियो से पुछताछ कर प्रदेश में हुई कई चोरी की घटनाओ को अंजाम देना स्वीकार किया गया है, जिसके बारे में विस्तृत पुछताछ एवं गिरोह के अन्य सदस्यो के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा द्वारा चोरी के संबंध में पुराने हिस्ट्रीशीटर आसपास के रेल्वे स्टेशन डेरो एवं संदिग्धो की लगातार चेकिंग एवं प्रभावी कार्यवाही करने पर उनकी प्रशंसा की गई है। पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर एवं पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा इस प्रकार घटित गंभीर अपराध में शामिल अपराधियों की पहचान कर सनसनीखेज खुलासे में शामिल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण/ए.सी.सी.यू.) श्री अनुज कुमार , उदयन बेहार डी.एस.पी. हेडक्वार्टर , निमितेश सिंह नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा , प्रभारी ए.सी.सी.यू. निरी. राजेश मिश्रा , थाना प्रभारी सीपत निरीक्षक निलेश पाण्डेय , निरीक्षक उप निरी. अजहररूद्दीन , प्रभाकर तिवारी (ए.सी.सी.यू.), सउनि दिलीप प्रभाकर प्र.आर. देवमुन सिंह पुहुप, आतिश पारिक आरक्षक विकास राम, तरूण, मुकेश वर्मा, नवीन एक्का, बोधुराम, निखिल, तदबीर, विरेन्द्र, सत्य पाटले, अविनाश, राहुल, सतीश, प्रशांत, राघवेन्द्र, शकुन्तला साहू व ए.सी.सी.यू. (सायबर सेल) की भूरी-भूरी प्रशांसा करते हुये उन्हे नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है। जिनके लगातार एवं अथक प्रयासो तथा अत्यंत लगन, निष्ठा एवं कर्तव्यपरायणता के कारण यह महत्वपुर्ण सफलता प्राप्त हुई है। वहीं प्रदेश में हुई चोरी की अन्य घटनाओ के संबंध में आरोपियो से विस्तृत पुछताछ की जा रही है व गिरोह के अन्य सदस्यो के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।
नाम गिरफ्तार आरोपीगण –
लालमन उर्फ बडका पिता स्व. सिद्धु बसोर उम्र 54 वर्ष निवासी बरहवाटोला थाना बरगवा जिला सिंगरौली (म.प्र.) (पुर्व में 11 अपराध दर्ज) , रामधीन बसोर पिता स्व. हंसलाल बसोर उम्र 56 वर्ष निवासी बाघाडीह हथकौडापारा पीपरडाढ थाना बरगवा जिला सिगरौली (म.प्र.) (पुर्व में 17 अपराध दर्ज) , सियाराम बसोर पिता स्व. दादन बसोर उम्र 51 वर्ष निवासी लामीदह सरई थाना सरई जिला सिंगरौली (म.प्र.) (पुर्व में 15 अपराध दर्ज) , लालजी उर्फ किनका बसोर पिता बसंतलाल बसोर उम्र 35 वर्ष निवासी लामीदह सरई थाना सरई जिला सिंगरौली (म.प्र.) (पुर्व में 08 अपराध दर्ज) , राजेन्द्र गुप्ता उर्फ गुड्डा बनिया पिता मोचन गुप्ता उम्र 37 साल निवासी गजरा बहरा थाना सरई जिला सिंगरौली (म.प्र.) (खरीददार) , मनीष सोनी उर्फ सुशांत उर्फ सोनू पिता नान्हे सोनी उम्र 30 वर्ष निवासी मेन रोड गनयारी वैढन थाना कोतवाली जिला सिंगरौली (म.प्र.) (खरीददार) और अमित सिंह पिता स्व. शिवराज सिंह उम्र 33 वर्ष निवासी गनयारी थाना कोतवाली वैढन जिला सिंगरौली (म.प्र.) (खरीददार का सहयोगी)।
बरामद संपत्ति –
33 कि.ग्रा. चांदी के जेवर व गलाये गये चांदी की सिल्ली , 125 ग्राम सोने के जेवर , 04 लाख रूपये नगदी रकम , 01 होण्डा सीटी कार (चोरी के लिये उपयोग) , 01 पल्सर मोटर सायकल, (रेकी में उपयोग) , 06 नग मोबाईल फोन बरामद जुमला कीमती करीब 52 लाख रूपये।