सीएम साय ने किया ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा का राज्य स्तरीय शुभारंभ

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 

रायपुर (गंगा प्रकाश)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज रायपुर के तेलीबांधा तालाब परिसर में आयोजित कार्यक्रम में ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा का राज्य स्तरीय शुभारंभ किया। उन्होंने कार्यक्रम में नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और तेलीबांधा तालाब परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई की। उन्होंने स्वच्छता दीदियों तथा शहर को स्वच्छ बनाने में सहभागिता देने वाले सामाजिक संस्थाओं ग्रीन आर्मी, बंच ऑफ फूल्स, कुछ फर्ज हमारा भी और एवेंजर्स ग्रुप के साथ ही समाज सेविका श्रीमती शुभांगी आप्टे को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा के शुभारंभ पर आयोजित स्वच्छता मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने नये स्वच्छता वाहनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छत्तीसगढ़ में ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा का शुभारंभ करते हुये मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता को अपनाना चाहिये। शहरों , गांवों एवं प्रदेश को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिये स्वच्छता को सामाजिक आंदोलन बनाने की जरूरत है। जन-जागरूकता से ही प्रदेश स्वच्छ और सुंदर बनेगा। उन्होंने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आज उनके जन्मदिन पर बधाई और शुभकामना देते हुये वहां मौजूद लोगों को विश्वकर्मा जयंती की भी बधाई दी। सीएम साय ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश में स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत की। इसके बाद से ही घर-घर में शौचालय बनाने के लिये सहायता राशि दी गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी लगातार गरीबों और वंचितों के लिये काम कर रहे हैं। जनधन योजना के तहत देशभर में लोगों के बैंक खाते खुले। इन खातों में सरकार की विभिन्न योजनाओं की राशि बिना किसी लीकेज के हितग्राहियों तक पहुंच रही है। इन राशियों का बहुत बेहतर सदुपयोग भी हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं स्वच्छता दीदियों को शत-शत नमन करता हूं। वे घर-घर जाकर कचरे का संग्रहण कर रही हैं और स्वच्छता में महत्वपूर्ण सहभागिता निभा रही हैं। वे सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग कर रिसायक्लिंग और खाद बनाने के लिये भेज रही हैं। श्री साय ने बताया कि उन्हें कल गुजरात में ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट एंड एक्सपो में शामिल होने का अवसर मिला था , जिसमें वायुमंडल को स्वच्छ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे हैं। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस. ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा की जानकारी देते हुये कहा कि ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ की थीम पर आज से राज्य के सभी 184 नगरीय निकायों में विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है , इस दौरान विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायेगा।  स्वच्छता दीदियों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ ही मैराथॉन, साइक्लोथॉन, श्रमदान जैसी विविध गतिविधियां संचालित की जायेंगी। ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा के शुभारंभ के मौके पर रायपुर संभाग के आयुक्त महादेव कावरे, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के संचालक कुंदन कुमार, कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, एसएसपी संतोष सिंह और नगर निगम के आयुक्त अबिनाश मिश्रा सहित विधायक मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा और अनुज शर्मा तथा महापौर एजाज ढेबर उपस्थित थे।


There is no ads to display, Please add some
0Shares

Related Posts

नपाध्यक्ष राशि एवं समर्थक ले रहे झूट का सहारा, मैं दस्तावेजों की लड़ाई लड़ रहा हूं – पंकज

  क्या सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगना गुनाह है..? दस्तावेज नहीं देने पर मचा नगर पालिका में बवाल। महासमुंद(गंगा प्रकाश)। महासमुंद नगर पालिका परिषद के पूर्व पार्षद पंकज…

नई औद्योगिक नीति के रूप में निवेशकों के लिये छत्तीसगढ़ में खुला रेड कारपेट – सीएम साय

  रायपुर (गंगा प्रकाश) – छत्तीसगढ़ में नये – नये उद्योगों की स्थापना की व्यापक संभावनायें हैं। यहां मिनरल्स का विपुल भंडार है , अनुकूल औद्योगिक वातावरण के साथ ही…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

नपाध्यक्ष राशि एवं समर्थक ले रहे झूट का सहारा, मैं दस्तावेजों की लड़ाई लड़ रहा हूं – पंकज

नपाध्यक्ष राशि एवं समर्थक ले रहे झूट का सहारा, मैं दस्तावेजों की लड़ाई लड़ रहा हूं – पंकज

नई औद्योगिक नीति के रूप में निवेशकों के लिये छत्तीसगढ़ में खुला रेड कारपेट – सीएम साय

नई औद्योगिक नीति के रूप में निवेशकों के लिये छत्तीसगढ़ में खुला रेड कारपेट – सीएम साय

निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिये आयोग प्रतिबद्ध – राज्य निर्वाचन आयुक्त

निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिये आयोग प्रतिबद्ध – राज्य निर्वाचन आयुक्त

सोने चांदी एवं नगदी रकम चोरी करने के मामले में सहयोगी सहित ग्यारह आरोपी गिरफ्तार

सोने चांदी एवं नगदी रकम चोरी करने के मामले में सहयोगी सहित ग्यारह आरोपी गिरफ्तार

सीएम साय ने किया दुर्ग आईजी के प्रयास से निर्मित ‘सशक्त एप” का लॉन्च

सीएम साय ने किया दुर्ग आईजी के प्रयास से निर्मित ‘सशक्त एप” का लॉन्च

साइबर अपराध आज के समय की सबसे बड़ी चुनौती – मुख्यमंत्री साय

साइबर अपराध आज के समय की सबसे बड़ी चुनौती – मुख्यमंत्री साय
error: Content is protected !!