राज्यव्यापी साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान अंतर्गत दुर्ग पुलिस की व्यापक जागरूकता गतिविधियां

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 

दुर्ग (गंगा प्रकाश)। छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर के निर्देशन में पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के पर्यवेक्षण में राज्यव्यापी साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत दुर्ग पुलिस द्वारा हैशटैग रहे जागरूक करे जागरूक का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है , जिसके तहत समाज के विभिन्न वर्गों को साइबर क्राइम से बचने और जागरूक रहने की जानकारी दी जा रही है। गत दिवस रस्तोगी कॉलेज में चार सौ से अधिक स्किल डेवलपमेंट के छात्रों के लिये साइबर सुरक्षा पर एक विशेष कक्षा आयोजित की गई। उपनिरीक्षक डॉ. संकल्प राय ने छात्रों को साइबर पखवाड़े के तहत विस्तृत जानकारी दी और उन्हें ट्रेंडिंग साइबर क्राइम के बारे में बताया। छात्रों को साइबर प्रहरी अभियान से जुड़ने की अपील की गई , ताकि वे स्वयं जागरूक रहकर समाज को भी जागरूक बना सकें। इसी तरह से थाना खुर्सीपार के प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज ने पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे सौ से अधिक अभ्यर्थियों को साइबर अपराधों से बचाव के तरीकों के बारे में बताया। यह जानकारी सुबह-सुबह उनके बीच पहुंचकर दी गई , जिससे अभ्यर्थी साइबर अपराधों से सुरक्षित रहें और साइबर प्रहरी अभियान में सक्रिय भागीदारी निभा सकें। वहीं लायंस क्लब दुर्ग से जुड़े सभी सदस्यों को भी थाना दुर्ग के पुलिस अधिकारियों के द्वारा साइबर जागरूकता संबंधी जानकारी दी गई। क्लब के सदस्यों ने साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता फैलाने में पुलिस का साथ देने की प्रतिबद्धता जताई। इसके अलावा दुर्ग के सभी थाना और चौकियों द्वारा सार्वजनिक स्थानों, चौक चौराहों , व्यवसायिक संस्थानों में जाकर बैनर , पोस्टर और पाम्पलेट्स के माध्यम से साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है। सोशल मीडिया , एलईडी स्क्रीन और विभिन्न प्रचार माध्यमों का भी व्यापक स्तर पर उपयोग किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़ सकें। दुर्ग पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे साइबर अपराधों से बचने के लिये सतर्क रहें और दूसरों को भी जागरूक करें। साइबर प्रहरी अभियान से जुड़कर समाज में सुरक्षा और जागरूकता का प्रसार करें।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *