अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बिलासपुर (गंगा प्रकाश)। प्रेमिका द्वारा प्रेमी से संबंध नही रखने की बात पर हुये विवाद के चलते प्रेमिका की हत्या कर ख़ुद आत्महत्या करने जा रहे आरोपी को चंद घंटों में ही तखतपुर पुलिस ने गिरफ़्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये तखतपुर थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर ने अरविन्द तिवारी को बताया कि गत दिवस 11 अक्टूबर को गीता सिंह ठाकुर ने यह सूचना दी कि उसके किरायदार नरेन्द्र सोनकर के कमरे के अंदर पलंग में लता सोनकर चित्त पड़ी है , गले में स्कार्फ़ बँधा है , इस सूचना पर तखतपुर में अपराध कायम कर थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को हालात से अवगत कराकर तत्काल घटनास्थल पहुंचकर शव के आस-पास बारिकी के निरीक्षण किया गया तथा भौतिक साक्ष्य के आधार पर मृतिका का गला घोटकर हत्या करना पाये जाने से मामले से जुड़े व्यक्तियों से पुछताछ पर पाया गया की मृतिका लता सोनकर एवं उसका प्रेमी नरेंद्र सोनकर हमेशा उस किराये के मकान में आकर मिलते जुलते थे। जिसके आधार पर संदेही नरेन्द्र उर्फ बौना सोनकर को कायमी के चंद घटो मे उसके निवास ठकुरीकापा थाना जरहागांव जिला मुंगेली मे जाकर पुछताछ किया गया। मृतिका द्वारा संबंध विच्छेद की बात पर प्रेमी आरोपी द्वारा आवेश मे आकर मृतिका का गला घोटकर हत्या करना बताया। प्रेमिका की हत्या कर ख़ुद आत्महत्या करने जा रहा था जिसके पहले ही तखतपुर पुलिस ने गिरफ़्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में तखतपुर थाना स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। हत्या जैसे गंभीर मामलों में त्वरित कार्यवाही करने के लिये पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक महोदय ने शाबाशी दी है।
There is no ads to display, Please add some


