गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले में संचालित गौशाला संचालकों की बैठक ली गई। इस दौरान पशु चिकित्सा सेवाएं के उप संचालक डॉ. ओ.पी तिवारी, गौशाला संचालक सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सभी गौशाला संचालकों से घुमंतू पशुधन को गौशालाओं में रखने के निर्देश दिए, ताकि सड़कों पर होने वाले अनावश्यक दुर्घटनाओं से बचा जा सके, साथ ही पशुओं के लिए पर्याप्त चारा की व्यवस्था गौशाला में करने के लिए कहा। जिस पर गौशाला संचालकों ने उपलब्ध क्षमता के अनुसार घुमंतू पशुओं को रखने की सहमति जातई। डॉ. तिवारी ने बताया कि जिले में शासकीय अनुदान प्राप्त तथा छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग से मान्यता प्राप्त 11 गौशालाएं संचालित हैं। जिमसें विकासखंड फिंगेश्वर, छुरा, मैनपुर तथा देवभोग में दो-दो गौशालाएं एवं गरियाबंद विकासखंड में तीन गौशालाएं संचालित हैं। इस दौरान गौशाला संचालकों ने आग्रह किया कि उन्हें रिक्त पड़े शासकीय भूमि को लीज पर उपलब्ध कराये। जहां वे मवेशियों के लिए चारागाह रोपणी की व्यवस्था की जा सके।
There is no ads to display, Please add some