अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार/भाटापारा (गंगा प्रकाश)। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही में सिटी कोतवाली पुलिस टीम ने घेराबंदी कर अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री करने वाले एक महिला सहित दो आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में. मिली जानकारी के अनुसार ऑपरेशन विश्वास के तहत थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों , अवैध महुआ शराब बनाने वाले , जुआ सट्टा एवं मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले अंवैधानिक तत्वों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में थाना सिटी कोतवाली एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सिंधी कॉलोनी बलौदाबाजार में अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा गया है। मुखबिर से सूचना मिला कि सिंधी कॉलोनी बलौदाबाजार में किराये के मकान में निवासरत आरोपी तीर्थराज वर्मा अपनी एक महिला मित्र कविता चतुर्वेदी के साथ मिलकर अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने का काम कर रहा है और वह आज लवन तरफ से अपने जुपिटर स्कूटी वाहन के माध्यम से भारी मात्रा में गांजा लेकर आ रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा गत दिवस 07 नवम्बर को घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को स्कूटी वाहन के माध्यम से सिंधी कॉलोनी बलौदाबाजार में अपने किराये के मकान में आते हुये पकड़ा गया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों एवं जुपिटर स्कूटी वाहन का सुक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण किया गया , जिसमें आरोपियों के पास रखे पिट्टू बैग एवं झोला से अलग-अलग पैकेट एवं झिल्ली में भरा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। तलाशी कार्रवाई पश्चात मिले गांजा का विधिवत तौल कार्यवाही कराया गया , जिसमें कुल 07 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया जिसे विधिवत जप्त किया गया है। उक्त गांजा का बाजार मूल्य 70,000 है। इसके अतिरिक्त दोनों आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री रकम 30,900 रूपये , मोबाइल 02 नग एवं अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन में प्रयुक्त एक जुपिटर स्कूटी वाहन भी जप्त किया गया है। प्रकरण में थाना सिटी कोतवाली में दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 827/2024 धारा 20 बी० एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर पुलिस ने माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपीगण –
तीर्थराज वर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम कोलिहा थाना लवन वर्तमान निवासी सिंधी कॉलोनी बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली एवं कविता चतुर्वेदी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मौहागांव थाना धरसीवां जिला रायपुर वर्तमान निवासी सिंधी कॉलोनी बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली , जिला – बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़)
There is no ads to display, Please add some