अज्ञात महिला की अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, बहु निकली हत्यारिन, संपत्ति और पैसों की लालच में कर दी हत्या

नवनिर्माण आवास मकान को अपने नाम पर परिवर्तित की लालच में  बहु के अंजाम को साथ दी सहभागी

गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। गरियाबंद पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति में कत्ल की गुत्थी की राज बताई आपको बता दें कि दिनांक 19.03.2025 को गरियाबंद सिटी कोतवाली को सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम हाथबाय-गरभनतोरा जाने वाली जंगल में लकड़ी के जले हुए चट्टा में एक अज्ञात महिला का जला हुआ अवशेष मिलने की सूचना मिली थी। जिस पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल टीम एवं थाना प्रभारी गरियाबंद निरीक्षक ओमप्रकाश यादव को त्वरित कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था।

 

मामले में घटनास्थल निरीक्षण एवं अज्ञात शव के अवशेष के अधार पर प्रथम दृष्टया हत्या कर अज्ञात शव को जलाने का साक्ष्य मिलने पर मामले में हत्या का अपराध घटित होना पाये जाने से थाना गरियाबंद में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी पतासाजी हेतु स्पेशल टीम एवं थाना गरियाबंद से पुलिस टीम गठित कर मामले की जांच में मुखबीर सक्रिय किया गया था।

 

बता दे कि मामले का संक्षित विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 19.03.2025 को सूचक द्वारा ग्राम हाथबाय भनतोरा जाने वाली जंगल में लकड़ी के जले हुए चट्टा में एक अज्ञात महिला का शव का जला हुआ अवशेष देखने की सूचना थाना गरियाबंद में देने पर थाना गरियाबंद में शव का जला हुआ अवशेष का पंचनामा कार्यवाही कर मर्ग क्रमांक 13/2025 बीएनएसएस कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया। जांच के दौरान सीन ऑफ क्राईम यूनिट की उपस्थिति में घटना स्थल का निरीक्षण, जले हुए शव का अवशेष का निरीक्षण तथा घटना स्थल से प्राप्त भौतिक साक्ष्य एवं गवाहों का कथन तथा परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर अज्ञात आरोपी द्वारा अज्ञात महिला की हत्या कर पहचान छुपाने की आशय से साक्ष्य नष्ट करने के लिए आग से जलाना  पाया गया था। जिस पर हत्या का अपराध कायम किया गया था।

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा स्पेशल टीम एवं थाना गरियाबंद पुलिस टीम को अपने अपने मुखबीर को सक्रिय कर अज्ञात आरोपी एवं मृतिका के बारे में  पतासाजी करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया था। जांच के दौरान मुखबीर से सूचना मिला की घटना दिनांक से समारी बाई यादव पति आनंद यादव उम्र 60 वर्ष जो घर से बिना बताये कही चली गई है।  जिसकी गुम होने की रिपोर्ट पर थाना गरियाबंद में गुम इंसान कायम किया गया था।

 

  •  दिनांक 19.03.2025 को अज्ञात महिला का जला हुआ शव का अवशेष का मिलना

  •  दिनांक 18.03.2025 को समारी बाई का गुम हो जाना एक संदेह को सामने ला रहा था।

गुमशुदगी महिला के परिजन पर पूछताछ से हुई खुलासा:

इसी बीच पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा समारी बाई यादव के बेटे एवं बहु से पृथक-पृथक पुछताछ किया गया जो अपने कथन में बताया कि समारी बाई यादव को अंतिम बार ग्राम हाथबाय के कृष्ण कुमार पात्रे के साथ दिनांक 18.03.2025 को रात्रि में देखा गया था।पतासाजी के दौरान सूचना प्राप्त हुआ कि दिनांक 18.03.2025 के रात्रि से कृष्णा अपने घर से फरार हो गया है।

 

स्पेशल टीम की मदद से संदेही आरोपी कृष्ण कुमार पात्रे को रायपुर से पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ किया। पुछताछ के दौरान आरोपी कृष्ण कुमार पात्रे के द्वारा अपना जुर्म स्वीकर करते हुए बताया कि मृतिका समारी बाई से आरोपी का पूर्व परिचय था। मृतिका शराब की खाली बॉटल उठाकर बेचने के साथ में रोजी मजदूरी का काम करती थी।

संपत्ति और पैसों को हासिल करने में बहु ने सास को मारने के लिए की थी सौदा:

मृतिका की बेटे और बहु शराब पीने की आदी थी जो काम धंधा नही करते थी। समारी बाई द्वारा रोजी मजदूरी कर घर का खर्च चलाया करती थीं। मृतिका समारी बाई की बहु लक्ष्मी बाई यादव अपने सास से रोज पैसा मांग कर शराब पीने एवं घरेलू काम हेतु भी सास पर निर्भर होने से उसको मरवाकर उसकी संपत्ति एवं उसके कमाए हुए पूरे पैसे को एकबार में पूरा पा जाने के लालच में आकर कृष्णा को अपनी सास समारी बाई को जान से मारने को बोली थी।

आवास मकान नाम परिवर्तित की चाह में कर दी हत्या:

सहभागी हत्यारा कृष्णा कुमार ने लक्ष्मी यादव के पति के नाम से बन रहे कुम्हारपारा गरियाबंद में अटल अवास को कृष्णा के नाम करने का लालच दी थी। जिस पर मृतिका की बहू की बात में आकर कृष्णा ने दिनांक 18.03.2025 के रात्रि आई.टी.एस. कॉलेज के पास खेत भर्री में मृतिका के बेटे एवं बहु के लिए शराब लाने के बहाने मृतिका समारी बाई यादव को बुलाकर पीछे से धक्का दे कर जमीन पर गिरा दिया। उसके बाद साथ में रखे गमछा से समारी बाई का गला घोट कर हत्या कर दिया। मृतिका के लाश को अपने मोटर सायकल से अपने पीछे बैठाकर अपने पीठ से लाश को रस्सी से बांधकर ग्राम हाथबाय गरभनतोरा जंगल में ले जाकर लकड़ी के चट्टा में लेटा दिया। उसके बाद छोटे-छोटे लकड़ी एवं पेंड के सुखे पत्ता को इकठ्ठा कर माचीस से आग जला दिया। जिससे मृतिका समारी बाई यादव का शव पुरी तहर से जल गया। बहु लक्ष्मी यादव के काम को अंजाम देने में सफल हो गए।

साक्ष्य के अधार पर आरोपीयों को किया गिरफ्तार:

प्रकरण में आरोपी कृष्ण कुमार पात्रे एवं आरोपी महिला लक्ष्मी यादव के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से गवाहों में समक्ष आरोपीगण को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

इस कार्यावाही में थाना प्रभारी ओम प्रकाश यादव,थाना स्टाफ के साथ स्पेशल टीम की विशेष भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी

  • 01) कृष्णा कुमार पात्रे पिता स्व सेवाराम उम्र 36 साल निवासी हाथबाय थाना व जिला गरियाबंद।

  • 02) लक्ष्मी यादव पति रमेश यादव उम्र 40 साल निवासी वार्ड नम्बर 10 अम्बेडकर चौक गरियाबंद थाना व जिला गरियाबंद

Share.

About Us

Chif Editor – Prakash Kumar yadav

Founder – Gangaprakash

Contact us

📍 Address:
Ward No. 12, Jhulelal Para, Chhura, District Gariyaband (C.G.) – 493996

📞 Mobile: +91-95891 54969
📧 Email: gangaprakashnews@gmail.com
🌐 Website: www.gangaprakash.com

🆔 RNI No.: CHHHIN/2022/83766
🆔 UDYAM No.: CG-25-0001205

Disclaimer

गंगा प्रकाश छत्तीसगढ के गरियाबंद जिले छुरा(न.प.) से दैनिक समाचार पत्रिका/वेब पोर्टल है। गंगा प्रकाश का उद्देश्य सच्ची खबरों को पाठकों तक पहुंचाने का है। जिसके लिए अनुभवी संवाददाताओं की टीम हमारे साथ जुड़कर कार्य कर रही है। समाचार पत्र/वेब पोर्टल में प्रकाशित समाचार, लेख, विज्ञापन संवाददाताओं द्वारा लिखी कलम व संकलन कर्ता के है। इसके लिए प्रकाशक, मुद्रक, स्वामी, संपादक की कोई जवाबदारी नहीं है। न्यायिक क्षेत्र गरियाबंद जिला है।

Ganga Prakash Copyright © 2025. Designed by Nimble Technology

WhatsApp us

Exit mobile version