पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम से आमलोग व पुलिस के बीच दूरी होगी कम
डोंगरगांव (गंगा प्रकाश)। आपकी पुलिस आपके द्वार के तहत ग्राम बरबसपुर में लगा जन चौपाल, पुलिस ने आम जन मानस से सीधे जुड़ कर अपराध से जुड़े मुद्दों पे सावधानी बरतने उन्हें समझाइस देकर जागरूक किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार शाह ,थाना स्टाफ के साथ
ग्राम सरपंच, पटेल, पंच, कोटवार एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे, गांव के लोगो को साइबर फ़्रॉड, लोन फ़्रॉड, ATM फ़्रॉड, SEXTORTION फ़्रॉड, महिला सम्बन्धी अपराध, चिट फण्ड द्वारा फ़्रॉड, 112 की उपयोगिता, अभिव्यक्ति APP तथा E- बीट बनाये जाने की उपयोगिता के बारे मे बारिकी से जानकारी दि गईं।
अफसरों व स्टाफ ने गांव को नशामुक्त बनाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को स्वच्छता, स्वास्थ्य, पास्को एक्ट आदि के बारे में जानकारी दी। साथ ही गांव व आसपास संदिग्ध व्यक्तियों के नजर आने पर तत्काल सूचना देने की अपील की।
इस अवसर पर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार शाह ने कहा कि पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से आम लोग और पुलिस के बीच दूरी कम हो जाएगी। लोग बिना झिझक पुलिस के समक्ष अपनी फरियाद रख सकेंगे जिससे लोगों को सही न्याय मिल सकेगा। इससे लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा साथ ही लोग पुलिस को आसानी के साथ गैर कानूनी अथवा आपराधिक गतिविधियों की सूचना दे सकेंगे।



