होली मना रहे युवक कि तालाब में डुबने से मौत
घर के एकलौता चिराग के बुझ जाने से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
सक्ती (गंगा प्रकाश)। होली उत्सव मातम में तब्दील हो गया है,करही में होली मना रहे युवक कि तालाब में डुबने से मौत हो गई,वही घर के एकलौता चिराग के बुझ जाने से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। दरअसल मिली जानकारी के अनुसार सक्ती जिला के बिर्रा थाना अंतर्गत करही में 12 वीं का छात्र कान्हा कश्यप अपने घर से होली मनाने दोस्तों के साथ निकला था,वही कुछ देर बाद उसके तालाब में डुबने कि खबर गांव में फैल गई,आनन फानन में युवक को तालाब से निकालकर अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई,बहरहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस जांच में जुट गई है। घर का एकलौता चिराग बुझा,दोस्तों से होने चाहिए पूछताछ. वही मिली जानकारी के अनुसार युवक कन्हैया कश्यप घर का एकलौता बेटा था,अभी 12 वी बोर्ड का एग्जाम दिला रहा था, वही जैसे ही मौत कि सुचना परिजनों को हुई तो उनका रो-रोकर बुराहाल है, वही ग्रामीणों ने बताया कि युवक अपने दोस्तों के साथ होली खेलने के लिए घर से निकला था,जो दोस्त उनके साथ थे उनसे पुछताछ होनी चाहिए जिससे किन परिस्थितियों में युवक कि मौत हुई इसका खुलासा हो सके।
There is no ads to display, Please add some
