CGNEWS:”देश के वीरों को सलाम!” — मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर की धरती से फूंका राष्ट्रभक्ति का बिगुल, तिरंगा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

 

जशपुर/चराईडाड़ (गंगा प्रकाश)। देशभक्ति की मिसाल, शौर्य का उत्सव और एकता का अद्भुत नज़ारा — ये सब कुछ नज़र आया आज जशपुर जिले के दुलदुला तहसील अंतर्गत चराईडाड़ गांव में, जहां मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तिरंगा यात्रा के जरिए प्रदेशवासियों के दिलों में राष्ट्रप्रेम की लौ को और प्रज्वलित कर दिया।

शिव मंदिर परिसर बना देशभक्ति का तीर्थ

कार्यक्रम की शुरुआत गांव के शिव मंदिर प्रांगण से हुई, जहाँ न सिर्फ राष्ट्रध्वज लहराया गया, बल्कि शहीदों की स्मृति को सजीव कर देने वाला माहौल बना। मंदिर परिसर देश के लिए बलिदान देने वाले जवानों के परिजनों के सम्मान से गूंज उठा।

मुख्यमंत्री ने शहीद जवानों के परिजनों को शाल और श्रीफल भेंटकर नमन किया, और मंच से ऐलान किया —

“ये सम्मान केवल रस्म नहीं, ये हमारी कृतज्ञता का प्रतीक है। जो राष्ट्र के लिए मिटते हैं, वे हमारे सिरमौर हैं।”

ऑपरेशन सिंदूर पर चला ‘हस्ताक्षर अभियान’, दिखा एकता का जज़्बा

कार्यक्रम का दूसरा बड़ा आकर्षण रहा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर शुरू किया गया हस्ताक्षर अभियान, जिसमें मुख्यमंत्री स्वयं पहले हस्ताक्षरकर्ता बने। यह अभियान राष्ट्र की अखंडता और सुरक्षा में लगी सेना को सम्मान देने का प्रतीक बना।

मुख्यमंत्री ने कहा —

“ये हस्ताक्षर नहीं, यह हमारे दिलों की आवाज़ है — एक भारत, अटूट भारत!”

शहीदों के परिवारों ने छू लिया हर दिल

जिस क्षण मंच पर शहीदों के परिजन पहुंचे, हर आंख नम हो उठी।

सम्मानित किए गए वीरों के परिजन इस प्रकार हैं:

  • शहीद एल. के. तिर्की की पत्नी श्रीमती रोजालिया तिर्की
  • शहीद एमानुएल केरकेट्टा की पत्नी श्रीमती निर्मला केरकेट्टा
  • शहीद अलेक्जेंडर लकड़ा की पत्नी श्रीमती अल्मा लकड़ा
  • शहीद प्रभु प्रकाश की पत्नी श्रीमती ईमालिया एक्का
  • शहीद सुनीत लकड़ा की परिजन ऐलिन लकड़ा
  • शहीद एच. सी. इलिसियुस लकड़ा की परिजन कान्ति लकड़ा
  • भूतपूर्व सैनिक स्व. रजनीश बड़ा के परिजन मनोभा केरकेट्टा
  • भूतपूर्व सैनिक स्व. फबीयानोस लकड़ा की पत्नी श्रीमती सुशन लकड़ा
  • शहीद सिमोन केरकेट्टा की बहु श्रीमती माटिल्डा केरकेट्टा
  • भूतपूर्व सैनिक नायक राजू राम

मुख्यमंत्री ने उन्हें न सिर्फ सम्मानित किया, बल्कि मंच से यह भी कहा —

“इन परिजनों की पीड़ा हमारी ताकत है, और इनका त्याग हमारी प्रेरणा।”

नेताओं से लेकर प्रशासनिक अफसर तक, पूरा तंत्र हुआ एकजुट

इस गौरवमयी कार्यक्रम में जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, नगर पालिका अध्यक्ष अरविन्द भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, पद्मश्री जगेश्वर यादव, विक्रमादित्य सिंह जूदेव, भरत साय, सुनील गुप्ता, कृष्णा राय के साथ-साथ उच्च प्रशासनिक अधिकारी — कमिश्नर नरेन्द्र कुमार दुग्गा, आईजी दीपक कुमार झा, कलेक्टर रोहित व्यास, एसएसपी शशि मोहन सिंह, और जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार भी उपस्थित रहे।

जनता का जोश बना ऐतिहासिक

तिरंगा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब इस बात का गवाह बना कि छत्तीसगढ़ की धरती पर आज भी देशभक्ति लहरों की तरह बहती है। हाथों में तिरंगा, आंखों में आंसू, और दिलों में भारत माता के लिए प्रेम — यही थी चराईडाड़ की तस्वीर।

राष्ट्रवाद का यह पर्व बना एक ऐतिहासिक क्षण, और यह साबित कर दिया कि जब बात देश की हो, तो छत्तीसगढ़ पीछे नहीं — सबसे आगे रहता है!

Share.

About Us

Chif Editor – Prakash Kumar yadav

Founder – Gangaprakash

Contact us

📍 Address:
Ward No. 12, Jhulelal Para, Chhura, District Gariyaband (C.G.) – 493996

📞 Mobile: +91-95891 54969
📧 Email: gangaprakashnews@gmail.com
🌐 Website: www.gangaprakash.com

🆔 RNI No.: CHHHIN/2022/83766
🆔 UDYAM No.: CG-25-0001205

Disclaimer

गंगा प्रकाश छत्तीसगढ के गरियाबंद जिले छुरा(न.प.) से दैनिक समाचार पत्रिका/वेब पोर्टल है। गंगा प्रकाश का उद्देश्य सच्ची खबरों को पाठकों तक पहुंचाने का है। जिसके लिए अनुभवी संवाददाताओं की टीम हमारे साथ जुड़कर कार्य कर रही है। समाचार पत्र/वेब पोर्टल में प्रकाशित समाचार, लेख, विज्ञापन संवाददाताओं द्वारा लिखी कलम व संकलन कर्ता के है। इसके लिए प्रकाशक, मुद्रक, स्वामी, संपादक की कोई जवाबदारी नहीं है। न्यायिक क्षेत्र गरियाबंद जिला है।

Ganga Prakash Copyright © 2025. Designed by Nimble Technology

WhatsApp us

Exit mobile version