पंचायत सचिव संघ शासकीयकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल
छुरा(गंगा प्रकाश)। प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय आह्वान पर जनपद पंचायत छुरा के 74 पंचायत के पंचायत सचिव 18 3.2025 से काम बंद कलम बंद कर अपने एक सूत्रीय मांग शासकीय कारण को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं ज्ञात हो की 2023 के विधानसभा चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी ने मोदी की गारंटी के रूप में घोषणा पत्र जारी किया था जिसमें सरकार बनने के बाद 100 दिन के भीतर ग्राम पंचायत में कार्यरत सचिवों को शासकीय सेवक बनाने का वादा किया था किंतु आज 1वर्ष से अधिक समय होने के बाद भी शासकीकरण नहीं करने के कारण सचिव संगठन व्यथित है और अपने एक सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं पंचायत सचिव शासन की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी होता है जो शासन की समस्त योजनाओं का संचालित और क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर करने का कार्य करता है सचिवों के हड़ताल में चले जाने से शासन की बहुत सारी योजनाएं बाधित होगा साथ ही नवनिर्वाचित सरपंचों को प्रभार नहीं मिलने से भी पंचायत के सारे कामकाज रूक जाएंगे। ब्लॉक मुख्यालय छुरा में जिला अध्यक्ष प्रवीण साहू ब्लॉक अध्यक्ष चेतन सोनकर बोधन साहू सुरेश साहू खेमन साहू अम्बा चंद्राकर अनिल साहू भूपेंद्र सिंह भगवानी ध्रुव गजेंद्र साहू झमलू साहू द्वारिका सेन केसर साहू भीषम कोसले भुनेश्वर ध्रुव केसर साहू भुवनेश मरकाम दिलीप चंद्राकर लक्ष्मण भोई तीरथ नेताम युवराज सिन्हा पीला दाऊ पटेल भीखम यदु रूपसिंग यादव हरिश्चंद्र ध्रुव युवराज साहू ममता साहू गीतेश्वरी साहू ऊषा साहू अंबिका सोनी दुर्गा ठाकुर खोमेश्वरी साहू पवन नागेश नागवंशी दीवान रामचंद्र ध्रुव सहित समस्त सचिव साथी हड़ताल स्थल में उपस्थित रहे।
There is no ads to display, Please add some
