बस्तर में CRPF कैंप में मौत ; जवान ने परिवार से की आखिरी बात और फिर..
बस्तर (गंगा प्रकाश)। बस्तर के कोलेंग में CRPF कैंप में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है! 80वीं बटालियन के जांबाज जवान ए. परमा शिवम (50) की ड्यूटी के दौरान अचानक मौत हो गई। मौत से कुछ ही मिनट पहले वह परिवार से फोन पर बात कर रहे थे, लेकिन किसे पता था कि यह उनकी आखिरी बातचीत होगी!
कैसे आई मौत? टहलते-टहलते हुआ दर्द, फिर गिर पड़े…
रात के खाने के बाद परमा शिवम रोज की तरह कैंप में टहल रहे थे। परिवार से फोन पर बातचीत कर रहे थे कि अचानक उनके सीने में तेज दर्द उठा। वह दर्द से कराहते हुए मेडिकल रूम की तरफ भागे, लेकिन अचानक बेहोश होकर गिर पड़े! साथी जवानों ने फौरन अधिकारियों को सूचना दी और डिमरापाल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी… डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया!
फिलहाल, शुरुआती जांच में मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है, लेकिन जवानों के बीच असामयिक मौत पर खौफ का माहौल है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही असली वजह सामने आएगी।
परमा शिवम तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के शिवाकाशी के रहने वाले थे। कुछ समय पहले ही उन्हें बस्तर में पोस्टिंग मिली थी। कौन जानता था कि यह उनकी आखिरी पोस्टिंग साबित होगी! उनका पार्थिव शरीर ससम्मान गृह ग्राम भेज दिया गया, जहां पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
There is no ads to display, Please add some
