CGNEWS : स्वच्छता दीदियों की बदौलत ही स्वच्छ शहर की कल्पना साकार — उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन
ई-रिक्शा वितरण से बढ़ेगी कार्य क्षमता, श्रम व समय की होगी बचत
रायपुर (गंगा प्रकाश)। छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि शहरी स्वच्छता व्यवस्था की रीढ़ हमारी स्वच्छता दीदियाँ हैं। उन्हीं की अथक मेहनत के कारण आज हमारे शहर स्वच्छ, सुंदर और कचरे से मुक्त दिखाई देते हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच और योजनाओं से देशभर में साफ-सफाई के प्रति नई जागरूकता आई है।
श्री देवांगन आज कोरबा नगर निगम के केंद्रीय भंडारगृह में आयोजित ई-रिक्शा लोकार्पण व वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। नगर निगम कोरबा ने 15वें वित्त आयोग के तहत करीब 1 करोड़ रुपए की लागत से 28 ई-रिक्शा खरीदे हैं, जिन्हें डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के लिए स्वच्छता दीदियों को सौंपा गया।
कार्यक्रम की मुख्य बातें:
- उद्योग मंत्री व महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने ई-रिक्शा की चाबियाँ दीदियों को सौंपीं और हरी झंडी दिखाकर उन्हें कार्य पर रवाना किया।
- मंत्री ने कहा कि ई-रिक्शा से काम करना आसान होगा, समय और श्रम दोनों की बचत होगी।
- महापौर ने कहा कि आगे और 2 करोड़ की लागत से नए ई-रिक्शा खरीदे जाएंगे और जल्द ही शत-प्रतिशत डोर-टू-डोर संग्रहण कार्य इन्हीं से किया जाएगा।
- स्वच्छता दीदियों ने ई-रिक्शा मिलने पर हर्ष व्यक्त किया और प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का आभार जताया।
उपस्थित गणमान्य अतिथि:
सभापति नूतन सिंह ठाकुर, प्रभारी आयुक्त विनय मिश्रा, वरिष्ठ पार्षद अशोक चावलानी, नरेन्द्र देवांगन, एम.आई.सी. सदस्य हितानंद अग्रवाल, धनकुमारी गर्ग, ममता यादव, योगेश मिश्रा सहित अनेक पार्षद, स्वच्छता सुपरवाइज़र और स्वच्छता दीदियाँ मौजूद रहीं।
There is no ads to display, Please add some
