
डोंगरगांव (गंगा प्रकाश)। संविधान के रचयिता महान समाज सुधारक डॉ भीमराव अंबेडकर की 133 वी जयंती को खुज्जी ,दर्री, बेंद्रकट्टा सहित अंचल के विभिन्न गांवों में धूमधाम से मनाया गया। बाबा की जयंती को लेकर सामाजिक जनो में उत्साह का माहौल रहा,इसी कड़ी में ग्राम खुज्जी के बौद्ध समाज के लोगों ने स्थानीय अम्बेडकर भवन में विधिवत पूजा अर्चना कर बाबा को याद किया वही ग्राम दर्री के सामाजिक जनो ने बाबा की झांकी के सांथ डी जे धुमाल के सांथ रैली निकाल कर आतिशबाजी कर आम्बेडकर जिंदाबाद के नारे लगाते हुए ग्राम का भ्रमण किया रात्रि में अम्बेडकर भवन में भाषण संम्भाषन के पश्चात भोजन भंडारा का आयोजन किया गया अंचल में यह पहला अवसर था जिसमे बाबा के जीवन दर्शन की झांकी का निर्माण ग्राम दर्री के सामाजिक युवाओ के द्वारा कराया गया था ,जो लोगों में चर्चा का विषय रहा, अम्बेडकर जयंती को सफलता पूर्वक मनाने में समाज के अध्यक्ष कपिल गौरकर, सचिव रविन्द्र चौरे, सुद्दोधन सोनटेके, ओमप्रकाश रामटेके, यशवंत राव रँगारी, ललित मेश्राम,संदीप घोडेसवार,सहित बौद्ध महासभा दर्री का सराहनीय योगदान रहा।
There is no ads to display, Please add some


