अरविन्द तिवारी
मेलबर्न /आस्ट्रेलिया(गंगा प्रकाश) – भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी – 20 वर्ल्ड कप का 42वां मुकाबला आज मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बदलाव करते हुये दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को मौका दिया। वहीं जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इरविन ने दो बदलाव करते हुये ल्यूक जोंगवे की जगह वेलिंगटन मसाकाद्जा और मिल्टन शुम्बा की जगह टोनी मुन्योन्गा को मौका दिया। विश्व कप सुपर -12 के इस आखिरी मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये राहुल और सूर्यकुमार की अर्धशतकीय पारी के बलबूते जिम्बाब्वे के सामने 187 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में जिम्बाब्वे की पूरी टीम 17.2 ओवर में 115 रनों पर ही ढेर हो गई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये टीम इंडिया ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 186 रन बनाये। के०एल० राहुल ने शुरुआत में और सूर्यकुमार यादव ने आखिरी में बेहतरीन पारी खेली , दोनों ने अर्धशतक जमाया। राहुल ने जहां 35 गेंदों में 51 रन बनाये , वहीं सूर्यकुमार ने 25 गेंदों में 61 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी में सूर्यकुमार ने छह चौके और चार छक्के लगाये। विराट कोहली भी अच्छे रंग में नजर आते हुये 25 गेंद में 26 रन बनाये। विराट तेजी से रन बनाने के चक्कर में सीन विलियम्स की एक गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट हो गये। दिनेश कार्तिक की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किये गये ऋषभ पंत ने निराश किया और वे पांच गेंद में तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गये। विलियम्स ने अच्छी गेंदबाजी करते हुये दो ओवर गेंदबाजी कर दो बड़े विकेट झटके। वहीं नागरवा , मुजरबानी और रजा ने एक – एक विकेट अपने नाम किया। अपने जीत के लिये 187 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी जिम्बाब्वे की टीम 17.2 ओवर में 115 रन पर ही सिमट गई। जिम्बाब्वे की शुरुआती हालत यह रही कि उनका स्कोर दो विकेट पर 13 रन रहा और सिर्फ 36 के स्कोर पर ही उसके पांच विकेट गिर गये थे। रेयान बर्ल ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाये , वहीं सिकंदर रजा ने 34 रन की पारी खेली। इस तरह जिम्बाब्वे की पूरी टीम 17.2 ओवर में 115 रनों पर ही ढेर हो गई और टीम इंडिया ने 71 रनों की विशाल जीत हासिल कर ली। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिये , वहीं मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या को दो-दो विकेट मिले। जबकि भुवनेश्वर कुमार , अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला। सूर्यकुमार को उनकी शानदार पारी के लिये प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।
इंग्लैंड वर्सेस भारत की भिड़ंत दस नवंबर को
बताते चलें इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ग्रुप दो में अपने पांच में से चार मुकाबले जीते और आठ अंक के साथ शीर्ष पर रही। वहीं इस ग्रुप से क्वालिफाई करने वाली दूसरे टीम पाकिस्तान रही , उसके छह अंक हैं। ग्रुप वन में न्यूजीलैंड ने पहले स्थान और इंग्लैंड ने दूसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल के लिये क्वालिफाई किया था। सेमीफाइनल में ग्रुप वन में पहले स्थान पर रहने वाली टीम का ग्रुप दो में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से और ग्रुप दो में पहले स्थान पर रहने वाली टीम का ग्रुप वन में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से सामना होता है। अब पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का सामना 09 नवंबर बुधवार को पाकिस्तान से सिडनी में है। वहीं टीम इंडिया दूसरे सेमीफाइनल में 10 नवंबर गुरुवार को इंग्लैंड से एडिलेड ओवल में भिड़ेगी।
टीम इंडिया इलेवन –
के०एल० राहुल , रोहित शर्मा (कप्तान) , विराट कोहली , सूर्यकुमार यादव , हार्दिक पांड्या , ऋषभ पंत (विकेटकीपर) , अक्षर पटेल , आर अश्विन , भुवनेश्वर कुमार , मोहम्मद शमी , अर्शदीप सिंह।
जिम्बाब्वे इलेवन –
वेस्ले मधेवेयरे , क्रेग इरविन (कप्तान) , रेजिस चकबवा (विकेटकीपर) , शॉन विलियम्स , सिकंदर रजा , टोनी मुन्योन्गा , रेयान बर्ल , वेलिंगटन मसाकाद्जा , रिचर्ड एनगरवा , तेंदई चतारा , ब्लेसिंग मुजरबानी।