

गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। फिंगेश्वर थाना अन्तर्गत ग्राम पसौद में 26 वर्षीया युवती की मृत्यु उपरांत शव को परिजनों द्वारा गांव के नदी किनारे दफन कर दिए जाने के बाद तंत्र मंत्र के चलते कुछ लोगों द्वारा शव को कब्र से निकालकर युवती के कुछ अंगो को काटकर उसे घर के बाड़ी में पुनः गाड़ दिए जाने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया प्राप्त जानकारी के अनुसार फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम पसौद निवासी धनेश साहू की पुत्री रोशनी साहू (26 वर्ष) की दो महीने पहले स्वास्थ्य खराब के चलते निधन हो गया। परिजनों ने रोशनी के शव को गांव के नदी किनारे दफन कर दिया था। मृतका के भाई चिंताराम साहू ने बताया कि कुछ दिनों पहले गांव के तीन युवक कोमल साहू उर्फ लाला साहू, कंगलू धु्रव एवं गेंदराम कमार ने उसकी बहन के कब्र को खोदकर शव के साथ छेड़खानी की है। बताया जा रहा है कि तीनों युवकों ने रोशनी की शव से हाथ व अन्य हिस्से को काटकर उसके घर के बाड़ी में गाड़ दिया है। तीनों ने घटना के एक दो दिन बाद घबराकर इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। गांव में बैठक बुलाई गई और इस संबंध में रायशुमारी भी हुई। ग्रामीणों और परिजनों ने कहा कि जिस स्थान पर उन्होंने युवती का शव दफन किया था उस स्थल की खुदाई करने पर सब कुछ सामने आ जायेगा। जिसके बाद मृतका के भाई चिंताराम ने मामले की शिकायत फिंगेश्वर थाने में की। मामले की जानकारी के बाद फिंगेश्वर पुलिस हरकत के आई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार से कब्र खोदने की अनुमति ली। शनिवार को तहसीलदार बीआर ध्रुव और थाना प्रभारी अपने टीम के साथ ग्राम पसौद पहुंचे। पुलिस ने सबसे पहले चिंताराम साहू के घर पहुंचकर बाड़ी की खुदाई की, लेकिन वहां पर कुछ भी नहीं मिला। उसके बाद मृतिका रोशनी साहू के कब्र की खुदाई की गई। जिसमें शव के दोनों हाथ शरीर से गायब मिले। वहीं सिर भी क्षतिग्रस्त हुआ था। शाम होने पर खुदाई रोक दी गई। पुलिस ने घटना स्थल में आवश्यक कार्रवाई करते हुए तीनो आरोपीयों को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि आज रविवार सुबह पुलिस की टीम ग्राम पसौद पहुंचकर शरीर के अन्य हिस्सों की तलाश करने पहुंची हुई है। इधर ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि मामले में तीनों आरोपियों के द्वारा तंत्रमंत्र काला जादू को लेकर उक्त कृत्य को किया गया है। ग्रामीणों में आरोपियों को लेकर गुस्सा फुट पड़ा है। फिरहाल पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। तीनों आरोपी कोमल साहू, कंगलू धु्रव और गेंदराम कमार के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। इस मामले को लेकर रविवार को ग्राम पसौद के ग्रामीणों ने शव के अवशेष ढुंढने और डॉग स्क्वॉड की मांग को लेकर फिंगेश्वर थाना का घेराव किया। मिली जानकारी के अनुसार शव के हाथों के कोहनी के नीचे के हाथ व खोपड़ी के कंकाल गायब है इसे ढुंढने व डॉग स्क्वॉड की मांग को लेकर सैकड़ो की तादाद में ग्रामीण फिंगेश्वर थाना पहुंचे। आज पुलिस शरीर से गायब हिस्सों को ढुंढने गांव गई तो शव की ऊंगली मिली बाकी दोनो व खोपड़ी अब भी गायब है। इसे लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने फिंगेश्वर थाना पहुंचकर घेराव कर जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने शव को अवशेष को ढुंढने के लिए डॉग स्क्वॉड की मांग की है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अर्पिता पाठक इस दौरान मौके पर मौजूद थी उन्होंने पुनः डॉग स्क्वॉड के साथ टीम भेजकर जांच करने की बात कही है।