राजिम:अधिवक्ता संघ के चुनाव में दशरथ निषाद बने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष हेमराज, सचिव राजेश चुने गए
राजिम (गंगा प्रकाश)। जिला गरियाबंद व्यवहार न्यायालय राजिम क्षेत्र में अधिवक्ता संघ की विगत दिनों चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष पद के लिए तीन दावेदार दशरथ निषाद, संतोष पुरी गोस्वामी, अरविंद शर्मा थे । उपाध्यक्ष के लिए हेमराज साहु और दानेशवर सिंह ठाकुर के मध्य मुकाबला था, सचिव पद के लिए राजेश सिंह ठाकुर और गणेषु साहु तथा कोषाध्यक्ष पद में घनश्याम साहू एवन साहु के मध्य कांटे की टक्कर था।संघ में कुल 77 मतदाता हैं जिनमें से कुल 72 मतदाता अपने बहुमूल्य मत दिया जिस पर दशरथ निषाद को कुल 35, संतोष पुरी गोस्वामी को 20, तथा अरविंद शर्मा को 17 मत प्राप्त हुआ, हेमराज साहु को 44 और दानेशवर सिंह ठाकुर को 28 मत मिला इसी प्रकार राजेश सिंह ठाकुर को 39 ,गणेशी साहु को 37 मत प्राप्त हुए। कोषाध्यक्ष पद के लिए घनश्याम साहू को 41 तथा एवन साहु को 31 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार निर्वाचन अधिकारी सुभाष चन्द्र शर्मा ने अध्यक्ष पद के लिए दशरथ निषाद, उपाध्यक्ष के लिए हेमराज साहु, सचिव पद पर राजेश सिंह ठाकुर और कोषाध्यक्ष पद के लिए घनश्याम साहू को विजयी घोषित करते हुए चुनाव सम्पन्न करायें। उक्त चुनाव में रायपुर से विशेष रुप से बी जे पी प्रवक्ता संदीप शर्मा, ने अपने मतदान किया ।नानपेकटीसनर अधिवक्ताओ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।संघ के सभी वरिष्ठ अधिवक्ताओं मे रवि दीवान, घनाराम साहु, आनंद वर्धन ठाकुर, जय श्री सिंह, अनुसासन साहु, टीकम साहु, कमलनारायण साहु, महेन्द्र सोनी, नगर पंचायत राजिम अध्यक्ष महेश यादव ने सपत्नीक हिस्सा लिया।संघ के सभी वरिष्ठ, कनिष्ठ अधिवक्ताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को गुलाल व हार पहना कर बधाई दी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष दशरथ निषाद ने कहा कि चुनाव में निश्चित मतभेद उत्पन्न होती है किन्तु लोकतांत्रिक व्यवस्था की चुनाव एक पकिया है हम सब को साथ मिलकर संघ के विकास, प्रगति के लिए कार्य करना है और मनभेद को मिल कर साथ मिलकर कार्य करना है सभी अधिवक्तागण को सादर धन्यवाद आभार व्यक्त करते हुए। विशेष रुप से निर्वाचन अधिकारी को शांति पुर्ण सम्पन्न कराने के लिए धन्यवाद् ज्ञापित किया।
There is no ads to display, Please add some


