गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। फिंगेश्वर-राजिम अनुविभाग की एसडीएम अर्पिता पाठक ने युवाओं को समझाइश दी है कि वे अंचल की शांति व्यवस्था को तोड़ने और अपराध चोरी, डकैती, अपहरण, लूट जैसे वारदात का झूठा वीडियो बनाकर मोबाईल से अपलोड नहीं करें। यदि युवाओं द्वारा ऐसा किया जाता है तो उसके विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही की जाएगी। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों ऐसी झूठी वीडियों सारंगढ़ में बनाई गई थी, उन युवकों के विरूद्ध कलेक्टर ने कड़ी कार्यवाही के निर्देश एसडीएम और पुलिस अधिकारी को दिए है। एसडीएम ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी से कहा है कि सभी ठेकेदारों के साथ विद्युत, पीडब्ल्यूडी, नेशनल हाईवे के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करें और ठेकेदारों को समझाएं कि सड़क के निर्धारित सड़क की सीमा को छोड़कर जल जीवन मिशन की पाईप लाइन बिछाने का कार्य करें। इसी प्रकार विद्युत अधिकारी भी निर्धारित सड़क की सीमा को छोड़कर विद्युत खंभा स्थापित करें। एसडीएम अर्पिता पाठक ने अनुविभाग के पशुपालकों को कहा कि वे अपने गाय, बछड़े आदि की देखभाल अच्छे से अपने घरों में करें, खुला न छोड़ें और सड़क पर बिलकुल भी नहीं बैठे। यदि गाय सड़क पर मिले तब उसे पंचायत और नगरीय निकाय विभाग द्वारा धरपकड़ कर संबंधित पशुपालक से जुर्माना वसूला जाएगा। उस जुर्माना राशि से पशुओं को देखभाल के लिए चारा पानी की व्यवस्था की जाएगी।
There is no ads to display, Please add some




