राजेश सोनी
बिलासपुर (गंगा प्रकाश)। आईटीआई कोनी के सीओई भवन में 12 सितम्बर को 9 बजे से अप्रेंटिसशीप मेला का आयोजन किया जाएगा। मेले में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं से विद्युतकार फिटर डीजल मैकेनिक मैकेनिक मोटर व्हीकल मैकेनिक ट्रेक्टर वेल्डर इलेक्ट्रॉनिक्स टर्नर मशीनिष्ट कोपा व्यवसाय में उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी अपने समस्त दस्तावेजों के साथ सम्मिलित हो सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आईटीआई कोनी बिलासपुर में कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है। ये जानकारी आदर्श औद्योगिक संस्था कोनी बिलासपुर के प्राचार्य सहायक शिक्षुता सलाहकार द्वारा दिया गया।
There is no ads to display, Please add some




