अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बिलासपुर (गंगा प्रकाश)। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेड कार्यवाही करते हुये बिक्री करने हेतु अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते आरोपी को तखतपुर पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश सिंह राठौर ने अरविन्द तिवारी को बताया पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) के द्वारा जिले में नशे के विरूद्ध अवैध कारोबार करने वालो पर अंकुश लगाने विशेष अभियान प्रहार चलाकर कार्यवाही करने एवं थाना क्षेत्रांतर्गत निशीले पदार्थों का अवैध बिक्री व परिवहन करने वालों के विरूध्द अधिक से अधिक कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में अवैध शराब बिक्री/परिवहन करने वालो के उपर सतत निगाह रखी जा रही है एवं लोगो को अवैध कारोबार करने वालो की सूचना पुलिस को देने बताया गया था। इसी कड़ी में दिनांक 03 जुलाई को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति एक्टीवा स्कूटी मे अपने पास एक सफेद रंग की बोरी मे भारी मात्रा मे शराब रखकर बिक्री हेतु ग्राम चुलघट की रास्ते से जाने वाला है। जिसकी सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय रजनेश सिंह (भापुसे) को देकर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा श्रीमति नूपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर मय पेट्रोलिंग वाहन के ग्राम चुलघट तस्दीक कार्यवाही हेतु रवाना हुये। मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर संदेही एक्टीवा स्कूटी को रोककर रेड कार्यवाही कर एक व्यक्ति को पकड़ा। मौके पर पूछताछ तलाशी पर अपना नाम आलोक पाण्डेय पिता राम किशोर पाण्डेय उम्र 30 वर्ष निवासी सुभाष नगर तखतपुर जिला बिलासपुर के रहने वाला बताये। उनके कब्जे से एक सफेद रंग की बोरी मे भरा 94 नग गोवा स्पेश्ल व्हिस्की (विदेशी मदिरा) कुल मात्रा 16 लीटर 920 एम एल कीमती 12220 एवं घटना मे प्रयुक्त एक्टीवा स्कूटी कीमती 15000 रूपये को जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 314/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर कार्यवाही करते हुये तखतपुर पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही तखतपुर थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर के नेतृत्व किया गया, जिसमें सउनि धमेन्द्र शर्मा , आरक्षक आशीष वस्त्रकार , राजकुमार श्याम , प्रीतम ध्रुव का विशेष योगदान रहा।
There is no ads to display, Please add some




