बेमेतरा। थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस को जरिये मुखबीर से सुचना मिला कि अज्ञात दो महिला एवं दो पुरूष अपने बैग में अवैध रूप से गांजा लेकर जा रहे है कि सूचना पर थाना बेमेतरा स्टाफ व गवाहो के साथ थाना बेमेतरा के सामने मेन रोड में नांका बंदी कर आने जाने वाले वाहनो को चेकिंग के दौरान दो महिला स्वाती महरा, सुजाता बाघ एवं दो पुरूष अजय कुमार पंचाल, मोहम्मद फरीद अपने – अपने बैग को लेकर जा रहे थे जिसे घेराबंदी कर पकडा गया। जंहा आरोपी 1. स्वाती माहरा पति कासीम अली उम्र 29 साल साकिन आडावाल थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर जिला बस्तर 2. सुजाता बाघ पति सुभाष बाघ उम्र 22 साल साकिन दिसारीगुडा थाना बोरीगुमा जिला कोरापुट उडीसा 3. अजय कुमार पंचाल पिता श्यामलाल उम्र 27 साल साकिन कराहीयाना समथर थाना समथर जिला झांसी उत्तर प्रदेश 4. मोहम्मद फरीद पिता मोहम्मद अहमद उम्र 34 साल साकिन कराहीयाना समथर थाना समथर जिला झांसी उत्तर प्रदेश के कब्जे से अलग-अलग चार बैग में गांजा मादक पदार्थ जुमला वजनी 16 किलो 200 ग्राम कीमती करीबन 2,02,500/- रूपये, एवं 03 नग मोबाईल व नगदी रकम 1,000/- रूपये, कुल जुमला रकम 2,16,500/- रूपये को नारकोटिक एक्ट के तहत जप्त कर कार्यवाही किया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा उप निरीक्षक सुरेश कश्यप, सउनि जितेन्द्र कश्यप, सउनि अरविंद शर्मा, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, मोहित चेलक, आरक्षक इंद्रजीत पांडेय, विनोद पात्रे, राजेश ध्रुव, राजेन्द्र जायसवाल, संदीप साहू, महिला आरक्षक पियंका शर्मा, अमरिका पटेल एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।
There is no ads to display, Please add some




