जांजगीर चांपा(गंगा प्रकाश)। अवैध महुआ शराब के बिक्री करने के आरोपी को नवागढ़ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये नवागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा ने अरविन्द तिवारी को बताया कि थाना नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम किरीत में अवैध महुआ शराब बनाकर बिक्री करने की लगातार सूचना मिल रही थी जिस पर विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल एवं अनुविभागीय अधिकारी नवागढ़ पामगढ़ अनिल कुर्रे के मार्गदर्शन में थाना नवागढ़ से टीम बनाकर रेड कार्यवाही हेतु ग्राम किरीत गये थे। जहां पर ग्राम किरीत में जयसिंह बघेल नाम का व्यक्ति अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बिक्री करने हेतु रखा था। पुलिस ने जयसिंह बघेल के पास से बारह लीटर महुआ शराब बरामद किया। अपराध क्रमांक 239/24 आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से नवागढ़ पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उक्त प्रकरण में थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा , प्र०आर० प्रेमलाल दिवाकर , आरक्षक टूकेशवर डडसेना , श्याम शांतेय , सोमनाथ केंवट , संजय टण्डन और माघवेन्द्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा।