लाडला कोतवाल : अवैध शराब के कारोबार में पुलिस की भूमिका पर उठते सवाल
बालोद (गंगा प्रकाश)। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दल्ली राजहरा शहर में अवैध शराब का कारोबार चरम पर है। शहर के विभिन्न वार्डों में खुलेआम अवैध शराब की बिक्री हो रही है, जिससे स्थानीय नागरिकों में आक्रोश है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण यह अवैध कारोबार फल-फूल रहा है। बालोद जिले के दल्ली राजहरा में जगह जगह बिक रही अवैध शराब। थानेदार पट्टावी की शह पर, पूरा शहर मयखाने में तब्दील हो गया है। शहर के शराबियों की मौज हो गई है वही अवैध शराब के कारोबार में लगे लोग नए थानेदार से काफी खुश है वही उन्होंने थानेदार को शुक्रिया कहा है। शहर के एक शराबी से पूछने पर उन्होंने बताया कि राजहरा में हर एक गली में शराब के ठेके है, उन्हें ऐसा ही कोतवाल चाहिए था। वहीं शहर में चर्चा है कि अवैध सट्टा और अवैध शराब कारोबारियों का यह “लाडला कोतवाल” है।
आपको बता दें कि शहर का ऐसा कोई वार्ड नहीं बचा, जहां पर अवैध शराब की महफिल नहीं सजती है। वहीं राजहरा थाना प्रभारी टीएस पट्टावी ने चुप्पी साध रखी है। उच्च अधिकारियों की डांट पड़ने पर महज खानापूर्ति की जाती है जिसके लिए कुछ छुटपुट गरीब छोकरो को गिरफ्तार कर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वाहवाही बटोरी जाती है और बताया जाता है कि राजहरा पुलिस ने जो काम कर दिखाया वो पहले कभी न हुआ था।
शहर के एक निवासी ने बताया, “यहां हर गली मोहल्ले में शराब मिलती है। पुलिस को सब पता है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती।” स्थानीय लोगों का आरोप है कि अवैध शराब कारोबारी, आबकारी विभाग और राजहरा थाना प्रभारी की मिलीभगत से यह अवैध कारोबार “बे-रोकटोक” चल रहा है। आपको बता दें कि अवैध शराब के कारण घर घर में कलह हो रहे है। जिसके बाद शराब के नशे में चूर शराबी अपराध और असामाजिक गतिविधियों में लिप्त हो रहे है। वहीं कई परिवार उजड़ गए तो कई जेल की हवा काट रहे है। सबसे शर्मनाक तो यह है कि पुलिसिया किले के ठीक पीछे ही खुलेआम अवैध शराब बेची जा रही है। वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है कि पुलिस विभाग के ही कुछ कर्मचारी इनसे मुफ्त में शराब ले अवैध शराब कारोबारियों का चोरी छुपे साथ दे रहे है। जिस कारण शहर में पुलिस की छवि धूमिल हुई है। आपको बता दें कि शहर में 256 कालोनी, हॉस्पिटल सेक्टर, पुराना बाजार, पंडर दल्ली, उड़िया बस्ती, बस स्टैण्ड, सब्जी मार्केट क्षेत्र, घोड़ा मंदिर चौक, गांधी चौक, टेबलर शेड, कोंडे दफ़ाई, पावर हाउस, मानपुर चौक, चिखलाकसा, कुसुमकसा सहित हर गली मोहल्ले में अवैध शराब की बिक्री हो रही है। लेकिन पुलिस को खबर ही नहीं है।

हाल ही में, पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर प्रेस विज्ञप्ति जारी की, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि यह केवल दिखावा है। असली दोषियों पर कोई कार्यवाही नहीं होती, जिससे अवैध शराब का कारोबार जारी है। इस मुद्दे पर उच्च अधिकारियों से हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने कहा है कि यदि जल्द ही कार्यवाही नहीं हुई, तो वे आंदोलन करेंगे।
आपको बता दें कि दल्ली राजहरा बस स्टैण्ड में शाम का माजरा ही कुछ और है यहां के ज्यादातर होटलों अपने आप बगैर बॉर लाइसेंस के ही बॉर बन जाते है। इस मामले में आबकारी विभाग तथा राजहरा पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। यदि जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो यह अवैध कारोबार और भी बढ़ सकता है, जिससे समाज में अपराध और असामाजिक गतिविधियों में वृद्धि होगी।