गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। गरियाबंद पुलिस कप्तान निखिल अशोक कुमार राखेचा के द्वारा नशे के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिया गया था। जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र चंद्राकर व SDOP गरियाबंद निशा सिन्हा के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने थानाक्षेत्रों में अवैध शराब, गांजा तस्करी व बिक्री करने वालों एवं जुआ, सट्टा खेलने वालों के ऊपर पर लगातार कार्यवाही करने का हिदायत दिया था।
जिसके परिपालन में समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मुखबिर एवं पेट्रोलिंग को सक्री किए थे हमराह स्टॉप जुर्म जरायम पता तलास हेतु रवाना हुए थे। मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम सोहागपुर में एक महिला अपने घर में अवैध बिक्री वास्ते कच्ची महुआ शराब छुपाकर रखी है कि सूचना पर कार्यवाही हेतु समक्ष वाहन एवं हमराह स्टाफ के घेराबंदी किया बाद तलाशी लिया जो तलाशी पर उसके घर में एक हरा रंग के थैला के अंदर 10 लीटर वाली सफेद मटमैला रंग के प्लास्टिक जरकीन में पूरा भरा कुल 10 लीटर कच्ची महुआ शराब मिला जो शराब रखने बिक्री करने के संबंध में कोई दस्तावेज न होना लेख कर देने पर उक्त बरामद कुल 10 लीटर कच्ची महुआ शराब को विधिवत गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। महिला के विरुद्ध अपराध सदर का घटित पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
There is no ads to display, Please add some



