देवभोग पुलिस:अवैध शराब तस्करों के घरों में दी दबिश , 33 लीटर के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार
देवभोग (गंगा प्रकाश)। जिले के वरिष्ठ अधिकारीयों के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को अपने अपने क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब, गांजा तस्करी एवं बिक्री पर लगाम लगाने निर्देश दिये है। जिसके परिपालन में थाना देवभोग पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर सख्त रूख अपनाते हुए मुखबिर सूचना पर दिनांक 22.03.2025 को तीन अलग अलग मामलें 1. अपराध क्रमांक 83/2025 धारा 34(2) छ0ग0 आब0 एक्ट के प्रकरण में घटना स्थल संदेही काकरेनी श्रीनिवाससुलु का घर परछी ग्राम सरदापुर चार चौक के पास से आरोपी काकरेनी श्रीनिवाससुलु पिता लिंगाया श्रीनिवाससुलु उम्र 50 वर्ष साकिन चेरूअन्नम थाना कटांगुर जिला नालगोंडा तेलंगाना हाल मुकाम सरदापुर थाना देवभोग जिला गरियाबंद (छ0ग0) के कब्जे से उड़िसा प्रांत का डबल लाल घोड़ा छाप कच्ची महुआ शराब 60 नग प्रत्येक पाउच में 200 एमएल भरा हुआ जुमला 12 लीटर किमती 1500 रूपये जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। इसी कड़ी में अपराध क्रमांक 84/2025 धारा 34(2) छ0ग0 आब0 एक्ट के प्रकरण में घटना स्थल दरलीपारा मेन रोड चौक के पास ग्राम गंगराजपुर चौक के पास आरोपी सिलम नागराज पिता वैकईया उम्र 37 वर्ष साकिन ओगोरसा थाना नकरेकल जिला नालगोंडा तेलंगाना हाल मुकाम गंगराजपुर थाना देवभोग जिला गरियाबंद (छ0ग0) के कब्जे से उड़िसा प्रांत का डबल लाल घोड़ा छाप कच्ची महुआ शराब 55 नग प्रत्येक पाउच में 200 एमएल भरा हुआ जुमला 11 लीटर किमती 1375 रूपये को समक्ष गवाहन के जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया साथ ही अपराध क्रमांक 85/2025 धारा 34(2) छ0ग0 आब0 एक्ट के प्रकरण में घटना स्थल ग्राम अनेसर चार चौक के पास आरोपी चैतन मांझी पिता रूंजा मांझी उम्र 45 वर्ष साकिन अनेसर थाना देवभोग जिला गरियाबंद (छ0ग0) के कब्जे से 10 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन में 10 लीटर कच्ची महुआ शराब भरा हुआ किमती 1000 रूपयें कुल जुमला 33 लीटर कच्ची महुआ शराब कुल किमती 3875 रूपयें को जप्त कर विधिवत गिरफ्तार किया गया। तीन पृथक-पृथक प्रकरण में आरोपीगणों को छ0ग0 आबकारी एक्ट के तहत् अपराध घटित करना पाये जाने आबकारी एक्ट में दिये गये निहीत प्रावधानो के अनुसार कार्यवाही कर आरोपीगण काकरेनी श्रीनिवाससुलु, सिलम नागराज, चैतन मांझी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
अवैध नशीली पदार्थ का परिवहन एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही
-
गिरफ्तार आरोपी –
अपराध क्रमांक 83/2025 धारा 34(2) छ0ग0 आब0 एक्ट
1. काकरेनी श्रीनिवाससुलु पिता लिंगाया श्रीनिवाससुलु उम्र 50 वर्ष साकिन चेरूअन्नम थाना कटांगुर जिला नालगोंडा तेलंगाना हाल मुकाम सरदापुर थाना देवभोग जिला गरियाबंद (छ0ग0)
अपराध क्रमांक 84/2025 धारा 34(2) छ0ग0 आब0 एक्ट
2. सिलम नागराज पिता वैकईया उम्र 37 वर्ष साकिन ओगोरसा थाना नकरेकल जिला नालगोंडा तेलंगाना हाल मुकाम गंगराजपुर थाना देवभोग जिला गरियाबंद (छ0ग0)
अपराध क्रमांक 85/2025 धारा 34(2) छ0ग0 आब0 एक्ट
3. चैतन मांझी पिता रूंजा मांझी उम्र 45 वर्ष साकिन अनेसर थाना देवभोग जिला गरियाबंद (छ0ग0)
जप्त समाग्री –
33 लीटर अवैध शराब किमती 3875 रूपये