अशोक अग्रवाल
दुर्ग(अमर स्तम्भ)। दुर्ग जिले के नगर पालिका परिषद अहिवारा के सीओ राजेश तिवारी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है इसी कड़ी में आज नगर पालिका परिषद अहिवारा के कर्मचारी सीओ राजेश तिवारी के खिलाफ लामबंद होकर हड़ताल में जा रहे हैं बातचीत करने पर वहीं के एक कर्मचारी ने बताया कि नगर पालिका परिषद अहिवारा के कर्मचारियों को विगत 2 माह से वेतन नहीं मिला है इसे भी जून माह का वेतन 22 अगस्त को दिया गया है किंतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा अपना जुलाई माह का वेतन आहरण कर लिया गया है जो कि नियम के विरुद्ध है सर्वप्रथम दैनिक कर्मचारियों को फिर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को फिर तृतीय वर्ग के कर्मचारियों को और अंतिम में अधिकारी अपना वेतन निकाल सकते हैं परंतु इसके विपरीत मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा अपना वेतन निकाल लिया गया है जिससे सभी कर्मचारी आक्रोशित हैं साथ ही हर दिन मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा कर्मचारियों से अपशब्दों का प्रयोग कर लगातार दुर्व्यवहार किया जाता है जिससे कि कर्मचारी लगातार अपने आप को मानसिक रूप से प्रताड़ित महसूस करने लगे हैं बीते दिन भी मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा एक कर्मचारी के साथ झगड़ा कर जमकर अपशब्दों का प्रयोग किया गया जिससे सभी कर्मचारी आक्रोशित होकर नगर पालिका परिषद द्वारा के अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंप मुख्य नगरपालिका अधिकारी के स्थानांतरण की मांग को लेकर लामबंद होकर हड़ताल पर चले गए।
अभी हाल ही में वार्ड पार्षद ने दिया था इस्तीफा और लगाए थे संगीन आरोप
अभी विगत दिनों पहले ही वार्ड 11 की पार्षद श्रीमती पूर्णिमा अमित दास ने भी नगर पालिका परिषद के अधिकारी पर आपत्तिजनक शब्दों को लेकर और दुर्व्यवहार को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए अपने पार्षद पद से इस्तीफा दे दिया था और अब कर्मचारी दी एकजुट होकर मुख्य नगरपालिका के स्थानांतरण को लेकर लामबंद हो गए हैं और आज से हड़ताल पर चले गए हैं।
पूर्व में भी नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष अशोक बाफना द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा पेश किए हुए बजट सत्र का बहिष्कार कर दिया गया था जिसका सभी पार्षदों ने पूर्ण रुप से समर्थन किया था।
There is no ads to display, Please add some




