

गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। भारत देश क़े प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की जयंती 14 नवंबर को पूरा देश बाल दिवस क़े रूप मे मनाता है चाचा नेहरू बच्चों क़े प्रिय थे हमेशा बच्चों क़े प्रति सकारात्मक भाव रखते थे।स्वतंत्रता क़े पूर्व और स्वतंत्रता क़े बाद की राजनीति मे चाचा नेहरू केंद्रीय व्यक्तित्व थे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी क़े संरक्षण मे स्वतंत्रता आंदोलन क़े सर्वोच्च नेता क़े रूप मे उभरे और देश क़े प्रथम प्रधानमंत्री क़े रूप मे 1947 से लेकर 1964 यानी अपने निधन तक प्रधानमंत्री पद पर यथावत बने रहे कुल 17 वर्षो तक भारत क़े प्रधानमंत्री क़े रूप मे शासन किया।चाचा नेहरू क़े 134 वीं जयंती क़े अवसर पर आईटीएस महाविद्यालय के पदाधिकारी एकत्रित होकर नेहरू जी को श्रद्धासुमन अर्पित किया और जयंती मनाया इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित अतिथियों में प्रतिष्ठित पत्रकार प्रकाश कुमार यादव,चंद्रहास निषाद, सत्यनारायण विश्वकर्मा ,मोतीराम पटेल, मनोज गोस्वामी थे। महाविद्यालय प्रबंधन से बीपी वर्मा, पवन भारद्वाज, मुकेश साहू, दीप्ति वर्मा, योगेश डोंगरी, उमेश देवांगन निरंजन यादव, उमेश बघेल, छत्रपाल साहू, सुष्मिता साहू, प्रियंक, प्रकाश यादव, अनीता निमांकर, पुणे सेन गजानन साहू, राघवेंद्र ध्रुव, गोविंद यादव, देवव्रत देवांगन, मुकेश ठाकुर, जिनेंद्र साहू, रेखा राम साहू, नरेंद्र डूंगरी, कोमल साहू, रोहित ध्रुव अखिलेश साहू, मनोज सिन्हा, जितेश विश्वकर्मा, सोनिया राजपूत, योगेंद्र राजपूत प्रमुख थे। जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सत्येंद्र तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दी।
