स्कूली बच्चों को किया खेलकूद की सामग्री का वितरण
नीलम वैष्णव
छुईखदान (गंगा प्रकाश)। छत्तीसगढ़ राज्य के नक्सल प्रभावित जिला खैरागढ़ में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवान नक्सल अभियान के साथ-साथ सुदूर वनांचल क्षेत्र के गरीब लोगों की मदद भी कर रहें हैं। इसी क्रम में आज जिले में तैनात 40वीं वाहिनी आईटीबीपी की कैम्प मलाइदा द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत भावे के अंतर्गत ग्राम कहुवाबेहरा, ढोराडीह , में अनंत नारायण दत्ता कमांडेंट 40 वीं वाहिनी के मार्गदर्शन एवम उप सेनानी ज्योति प्रकाश के कुशल नेतृत्व में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम वासियों एवं स्कूली बच्चों को जी डी श्रीनिवास सहायक कमांडेंट द्वारा खेलकूद का सामान वितरित किया गया तथा गाँव के ग्रामीणों को दैनिक इस्तेमाल में आने वाले वर्तन, कपड़े, सोलर लाईट एलईडी, सोलर लैम्प तथा स्कूल के बच्चों व ग्रामीण युवकों को खेल-कूद सामाग्री का वितरण किया गया।
ग्राम वासियों को करीब लाने एवम मुख्य धारा में जोड़ने आईटीबीपी सदैव तत्पर — सहायक सेनानी जी डी श्रीनिवास
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक सेनानी जी डी श्रीनिवास आईटीबीपी ने कहा कि 40वीं वाहिनी देश सुरक्षा के साथ-साथ जनसेवा कर मैत्रीपूर्ण संबंध प्रगाढ़ करने में अग्रणी भूमिका निभा रही है। इस अवसर पर स्थानीय युवाओं को संबोधित करते हुए , सहायक सेनानी, 40वीं वाहिनी ने कहा भारतीय तिब्बत सीमा बल एवं सरकार के द्वारा किए जा रहे हैं सामाजिक उत्थानो के कार्यों में व खेल प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने साथ ही राष्ट्रीय मुख्यधारा में सम्मिलित होने का आवाहन किया। सहायक सेनानी ने बताया कि हमारी लगातार ऑपरेशनल गतिविधियों की वजह से नक्सलियों का संपर्क इन इलाकों से कट गया हैl लेकिन अभी इन ग्राम वासियों को अपने करीब लाने व देश की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए इस तरह के कार्यक्रम बहुत ही कारगर साबित होते हैं और हम लोग भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे l स्थानीय युवाओं का इस कार्यक्रम के प्रति उत्साह को देखते हुए प्रतीत होता है कि स्थानीय जनता व युवा सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण योजनाओं से पूर्ण रुप से संतुष्ट है वह राष्ट्र के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है।सभी ग्रामीणों को इस कार्यक्रम में शामिल होने व इसे सुचारू रूप से सफल बनाने में सभी का आभार व्यक्त किया। एवम स्थानीय जनता को धन्यवाद दिया और भविष्य में भी समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों को आयोजित करने का आश्वासन दिया l इस अवसर आई.टी.बी.पी.निरीक्षक जैकब, उप निरीक्षक राजू कुमार राय, लालाराम शर्मा,सुरजीत सिंह, एवं स्थानीय गांवों के सरपंच, नंदू राम, भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में जी डी श्रीनिवास सहायक, सेनानी, 40वीं बटालियन,
आई.टी.बी.पी. ने सभी ग्रामीणों का इस कार्यक्रम में शामिल होकर सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया व धन्यवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।



