महासमुंद : आवो शिक्षा द्वार स्कूल चले हम अभियान के तहत के शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्राम मोहकम के खेमलाल ध्रुव ने बताया कि मैं 12 वी कक्षा की पढ़ाई कर रहा हूं मेरा परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के वजह से 12 वी बोर्ड कक्षा का बुक नही होने से पढ़ाई करने में असमर्थ हूं फ़ोन काल के मध्य से अपने वर्तमान स्थिति में अवगत कराया
किसान नेता अशवन्त तुषार साहू संज्ञान अपने में लेते हुए उनके बीच पहुंच कर सभी विषयों का बुक पैन व चॉकलेट भेंट कर सम्मानित किया
दिन रात मेहनत करके पढ़ाई करो अच्छे अंको सभी विषयों में उत्तीर्ण होकर अपने मां-बाप का नाम रोशन करने आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ्य का कामना किया |
इस अभियान के तहत महासमुंद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों के बच्चों को पेन कापी बंटकर प्रोत्साहित व सम्मानित करने का काम किया जा रहा है इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह है कि कोई भी बच्चा आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से शिक्षा से वंचित ना रहे |
There is no ads to display, Please add some


