राजनांदगांव (गंगा प्रकाश)। जिले के एक गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर कुछ बच्चे स्कूल से घर लौटते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। इस हादसे में 4 बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब एक पान की दुकान के पास सभी लोग बारिश से बचने के लिए खड़े थे। एक पेड़ के पास एक शेड के नीचे सभी लोग तेज बारिश के कारण खड़े थे, तभी अचानक बिजली गिरी और वहां मौजूद सभी लोग उसकी चपेट में आ गए।
जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि हादसे में जिन बच्चों की मौत हुई है, वह कक्षा 11 के छात्र थे, अपनी परीक्षा देकर वापस लौट रहे थे। सभी ने तेज बारिश से बचने के लिए शेड के नीचे शरण ली थी।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कहा कि इस हादसे में कुल 8 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में कुछ स्कूली बच्चे भी शामिल हैं।
इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को छत्तीसगढ़ सरकार ने 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। इस हादसे में एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही सरकार ने घायलों के लिए भी मुआवजे का प्रावधान किया है। सीनियर गर्वनमेंट अफसरों और पुलिस टीम इस हादसे के बाद तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की।
There is no ads to display, Please add some




