अरविन्द तिवारी
खैरागढ़ – छुईखदान – गंडई (गंगा प्रकाश)- रात में दीवाल फांद घर में घुसकर परछी की कवेलू में आग लगाकर फरार आरोपी को गंडई थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गत तीन नवंबर को प्रार्थिया राजकुमारी कलार पति गणेश कलार उम्र 40 साल साकिन वार्ड क्र. 07 दुकाला चैक कोपेभाठा गंडई थाना गंडई जिला खैरागढ़ – छुईखदान – गंडई ने लिखित शिकायत दिया कि दो नवंबर की रात्रि नौ बजे शेखर राजपूत उसके घर के दरवाजा को खटखटाया। वह दरवाजा नही खोली तो दीवाल फांदकर उसके घर परछी की कवेलू में आग लगाकर भाग गया है , जिससे काफी नुकसान हुआ है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 436 , 457 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदया खैरागढ़-छुईखदान-गंडई सुश्री अंकिता शर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय प्रशांत खाण्डे के दिशा निर्देश में उपनिरीक्षक दिनेश पुरेना , उपनिरीक्षक डीराम वर्मा के नेतृत्व में थाना गंडई पुलिस स्टाॅप द्वारा प्रार्थिया के मकान में आगजनी की घटना घटित करने वाले फरार आरोपी शेखर राजपूत पिता शेर सिंग राजपूत उम्र 36 साल साकिन वार्ड क्र. 15 मेन चैक गंडई थाना गंडई को उसके निवास स्थान में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर गिरफ्तार कर थाना लाया गया। गंडई पुलिस ने कार्यवाही करते हुये उसे न्यायालय में पेश किया , जहां से आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।



