दुर्ग(गंगा प्रकाश)। राष्ट्रीय हिंदू संगठन दुर्ग के द्वारा विगत 8 सप्ताह से हनुमान चालीसा एवं महा आरती की जा रही है प्रदेश अध्यक्ष रामलोचन (राकेश)तिवारी के नेतृत्व में पूरे दुर्ग शहर में 19 जुलाई से सभी चौक चौराहा में स्थित हनुमान जी के मंदिर में महा आरती का आयोजन किया जा रहा है जहां काफी संख्या में राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन के कार्यकर्ता एवं लोग इस महाआरती में शामिल हो रहे हैं बता दें कि आज भी आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर रामलोचन(राकेश)तिवारी ने बताया कि सनातनी धर्मी हिंदू भाइयों को एक सूत्र में पिरोने के लिए हनुमान जी की महा आरती का आयोजन किया गया है भारत एक हिंदूवादी राष्ट्र है और हमें हमेशा एक रहना है आज आरती में संगठन के ज्ञानू अग्रवाल के तरफ से प्रसाद भी चढ़ाया गया आरती में महेश यादव ,अमर सुराना, बीएस ठाकुर, विकास ठाकुर, विकास पुरोहित, विजय दुबे, आनंद तिवारी, शरद शुक्ला, उमाशंकर लोमार, गोपाल यादव, पवन कशेर, कमलेश, रोशन ,कृषणा सोनी, बिट्टू साहू, ऋषि यादव, अनिल साहू, रोहित, शुभम खरोले, रोशन गुप्ता,महेश मालापुरे, पंकजसिंह, सविन, आयुष जीतू , रानू , राज, डिस्को, दीपक, चिंटू, भरत यादव, मंगेश, अशोक, अर्जुन, प्रेम, उमेश, प्रमोद,
जय, विकास, गणेश वैष्णव, ओंकार गुप्ता, मंगेश, भरत, अजय, दिनेश साहू , गोविन्द कसेर ,चमनराज कुंभकार, लक्की बिजेवार,जितेंद्र चक्रधारी,यशवंत साहू, यशवंत चक्रधारी, रोहित कुंभकार, किशन साहू,धनेश दोरा, सुरेश दोरा ,लुकेश साहू,राकेश धीवर, रमेश कुंभकार,धन्नू कुंभकार, केदार,पिंटू,राज खरोले प्रचंड,किशन,राहुल,इजू दुर्गेश,दीपक,निखिल यादव, विकास,कृष्ण,प्रकाश देवांगन,ऋषभ,अभिसेक,राजा,विष्वकर्मा,राजू,उमाशंकर,पिंटू, राहुल जगने,dr भारती, महेश पात्रे,इजू यश,
मधुर,चिंटू, अर्जुन,प्रेम,जिब्बा अरुण,आकाश,आदर्श,शंकर यादव ,विजू, लक्की,यश सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
There is no ads to display, Please add some




