
सितेश सिरदार
लखनपुर (गंगा प्रकाश)। सरगुजा जिले में अभी एक अजीबो गरीब चलन चल रहा है,निजी बैंकों के द्वारा चार से लेकर दस भोले भाले अनपढ़ गरीब महिलाओं को बहला फुसलाकर कर आधार कार्ड जमा कराकर महिला समूह बनाया जाता है, जिन्हे आधार कार्ड नबर से अंगूठा लगवाकर पांच हजार से लेकर एक लाख तक लोन वितरण किया जाता है जिसकी लोन वापसी का किस्त साप्ताहिक या महीने वाला होता है।
आपको बता दें कि ऐसा ही मामला लखनपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुर का है जहाँ समूह में रहने वाले सुमन, फूलमती, कुमारी प्रियंका, ललिता श्रीवास्तव, नोहरी बनवासी, सोमारी बनवासी,पूनम,लीला मंझवार, शाम कुंवर, निर्मला इक्का, पोको बखला, ललिता विश्वकर्मा, रामबाई दास, संतकुमारी बखला, सहित गांव के दो दर्जन से अधिक समूह की महिलाओ के नाम से गांव के रहने वाले आंनद गुप्ता सहित अन्य लोगो ने समूह की महिलाओं को झांसा देते हुए निजी बैंक इंडुस्लैंड बैंक (भारत फाइनेंस) के कर्मचारियों द्वारा अंगूठा लगवाकर उनके नाम से बिना उनकी जानकारी के ही निजी बैंक से लगभग 20 लाख रु का लोन निकलवा लिए है, वहीं गांव की समूह्र महिलाओं का कहना है, की इस निजी बैंक इंडुस्लैंड बैंक (भारत फाइनेंस) पासबुक में जितने भी हस्ताक्षर किया हुआ है हम लोग नही किए है,और न ही किसी भी महिला का ऐसा हस्ताक्षर है, इसमें हैंडराइटिंग एक ही आदमी का क्या हुआ दिख रहा है। इस बीच समूह की महिलाओं से पूरा पैसा आनंद गुप्ता समेत अन्य दो लोगों ने ले लिया अब खेती बाड़ी के समय मे पैसे लेने महिलाएं आंनद गुप्ता के घर पहुची जहा आंनद का घर बन्द और वो गायब मिला,इधर बैंक के कर्मचारी समूह की महिलाओं के पास पहुचे और लोन की रकम जमा करने का दबाव बनाने लगे, इधर ठगी का शिकार हुई समूह के महिला के द्वारा बताया गया की,लोन की रकम नही पटाने से बैंक के महिला कर्मचारि ने अभद्र व्यवहार करते हुए महिला को किडनी निकालकर बेचकर पैसा चुकाने की धमकी दे दी है, वही निजी बैंक इंडुस्लैंड बैंक (भारत फाइनेंस) के बी एम से बात करने पर ऊपर के बड़े सर से बात करने की बात करते हुए टाल मटोल किया गया,और उनके द्वारा नहीं बाइट देने की बात कही गई।
इस पूरे मामले को लेकर दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने अंबिकापुर कलेक्ट्रेट जनदर्शन में पहुंचकर एएसपी से मुलाकात कर ठगी की शिकायत कर आरोपी पर कार्यवाही करने ज्ञापन सौपा है,मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी दरिमा को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।