गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार नगर पंचायत में शत प्रतिशत नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बन जावें इसलिए नगर में 4 स्थानों पर 12 जून से शिविर लगाए जा रहे है। नगर पंचायत अधिकारी संतोष विश्वकर्मा ने बताया कि नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो में 12 जून को नगर पंचायत, स्वास्थ विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिनों आदि के सहयोग से कैंप लगाकर प्रथम दिन 156 आयुष्मान कार्ड बनाया गया। कैंप में विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। कार्ड को लेकर वार्ड 9 यात्री प्रतिक्षालय बस स्टैंड में 43, प्राथमिक शाला मौलीपारा में 44, प्राथमिक शाला दर्रीपार 27 एवं नगर पंचायत कार्यालय फिंगेश्वर 39 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। काम को लेकर नगर पंचायत के सीएमओ संतोष विश्वकर्मा ने कार्ड बनवाने निगरानी करते रहे। इन कैंपो में स्वास्थ विभाग के बीटीओ योगेश पराना, आरएचओ सुधा नायक, डोमन नायक सहित कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं दी है। सीएमओ संतोष विश्वकर्मा नगर के नागरिकों से अपील की है कि जिनके आयुष्मान कार्ड नहीं बने है वो 15 जून तक कैंपो में भाग लेकर कार्ड बनवा सकते है।
There is no ads to display, Please add some




