धरमजयगढ़ (गंगा प्रकाश)। छाल एसईसीएल खदान में कार्यरत ओवर-बर्डन (ओबी) ठेका कंपनी रामकृपाल सिंह प्राइवेट लिमिटेड के कैंपस में सोमवार सुबह करीब 6 बजे कंपनी के कैम्पस के अंदर वहा के 150 से ज्यादा मजदूरों और बाहरी लोगो द्वारा जाकर मारपीट का मामला सामने आया। आरकेएस कंपनी प्रबंधन पर दुर्व्यवहार, समय से अधिक काम पर लेना, लोकल मजदूरों को प्रथमिकता न देना व टेंपर ड्राइवरों को एचपीसी दर से भुगतान करना और हेल्फर,एलएमवी ड्राइवर और सुपरवाइजरों को एचपीसी दर से भुगतान नही कर भेदभाव करने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि इन्हीं बातों को लेकर यह पूरा विवाद हुआ था।



मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में आरकेएस कंपनी के राजेश कुमार यादव (माइंस टाइम कीपर), शाहिद इकबाल (मेकेनिकल मैनेजर), अमित तिवारी (शिफ्ट इंचार्ज), सुमित कुमार (एच.आर), विमलेंदु कुमार (सिप्ट इंचार्ज), अमित कुमार (माइंस मैनेजर), कमलेश पंडित (कुक), मिथुन कुमार व राजू हेल्फर, कन्हैया कुमार (मेकनिल इंजीनियर), अरुण कुमार (इलेक्ट्रिशियन हेल्फर), राहुल कुमार (कुक) सुपरवाइजर एवं अन्य लोगों के घायल होने की खबर है।
रवि तिवारी (आरकेएस इंचार्ज) — आज तड़के हमारे केम्प मे आक़र कुछ लोगो ने मारपीट किये है जिसकी सुचना हम एसईसीएल प्रबंधन को दे दिया है जिसके माध्यम से पुलिस जाँच मे आया हुआ है इस तरह की सुरक्षा मे हम काम नही क़र पाएंगे यहाँ सीसी टीवी भी नही जिससे हमालावार की पहचान क़र सके।
There is no ads to display, Please add some


