धमतरी/कुरुद (गंगा प्रकाश)। धमतरी जिले कुरूद थानाक्षेत्र के मामला आ रही है कि एक महिला को झाडफ़ूंक कराने की आड़ में शारीरिक संबंध बनाने तथा उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने आरक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक धमतरी जिले के कुरुद थाना क्षेत्र की एक 26 वर्षीय महिला दुर्ग जिला में पदस्थ आरक्षक किशोर कुमार सोनी (39) के सम्पर्क में आई। जिसने दूसरा बच्चा चाहने के बाद भी नहीं आने की समस्या बताई। जिस पर उक्त आरक्षक ने उसका झाड़ फूंक कराने के नाम पर लगातार शारीरिक संबंध बनाया। साथ ही अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने लगा।
कोतवाली थाने में पदस्थ सिपाही से उक्त महिला त्रस्त हो गई। तंग आकर 30 दिसम्बर को कुरुद थाना पहुंचकर अपनी आपबीती पुलिस को बताई । पुलिस ने जांच के उपरांत आरोपी आरक्षक के खिलाफ धारा 354,376,(2)(एन ),385,506 आईपीसी के तहत 31 दिसम्बर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी आरक्षक किशोर सोनी बारुका जिला गरियाबंद का मूल निवासी हैं, वर्तमान में बोरसी जिला दुर्ग में निवासरत है। उसका जिला बेमेतरा में तबादला हुआ है। वहीं पीडि़त महिला लंबे समय से दूसरा बेटा न होने की वज़ह से इस सिपाही के संपर्क में आई थी और शारीरिक शोषण की शिकार हो गई।
There is no ads to display, Please add some




