अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट  

छतरपुर (गंगा प्रकाश)। रविंद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और अंतर्राष्ट्रीय साहित्य एवं कला महोत्सव “विश्व रंग” के निदेशक संतोष चौबे के मंशानुरूप वनमाली सृजन पीठ द्वारा आर. के. भारद्वाज को वनमाली सृजन केंद्र छतरपुर का जिला संयोजक मनोनीत किया गया है। इस अवसर पर भरद्वाज ने श्रद्धेय चौबे एवं वनमाली सृजन पीठ का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि श्रद्धेय चौबे एवं वनमाली सृजन पीठ की मंशानुरूप वनमाली सृजन केंद्र छतरपुर के माध्यम से आंचलिक प्रतिभाओं(रचनाकारों) को उभारने और प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें मंच प्रदान करने की कोशिश की जायेगी। बताते चलें वनमाली सृजन पीठ वनमाली की लेखन यात्रा से प्रेरित है , जो साहित्यकारों को प्रोत्साहित करने के लिये बनाया गया एक मानद उपक्रम है। ग्रामीण रचनाकारों को शहरी रचनाकारों के समान ही अवसर मिलना चाहिये , इस मूल अवधारणा पर आधारित यह उपक्रम सभायें , चर्चायें और अन्य साहित्यिक प्रवचन आयोजित करता है। वनमाली सृजन पीठ, हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषाओं के विस्तार के लिये लेखनरत साहित्यकारों को प्रतिष्ठित वनमाली राष्ट्रीय सम्मान की परंपरा डाली है। इसमें वन्माली कथा शीर्ष सम्मान , राष्ट्रीय कथा सम्मान , प्रवासी भारतीय कथा सम्मान , वनमाली विज्ञान कथा सम्मान , मध्यप्रदेश कथा सम्मान और युवा कथा सम्मान सहित पत्रकारिता सम्मान से अलंकृत किया जाता है। संपूर्ण भारतवर्ष में वनमाली सृजन पीठ की स्थापना की गई है। सृजन पीठ  मुख्यालय के माध्यम से साहित्यिक एवं सांस्कृतिक विकास के नये आयाम तय किये हैं। सुदूर ग्राम्यांचल एवं कस्बों के कला , साहित्य , संस्कृति एवं सामाजिक सरोकारों की गतिविधियों को बढ़ावा देने में निरंतर सक्रिय वनमाली सृजन केन्द्रो की स्थापना जिले एवं आंचलिक स्तर पर की गई है।  जिसमें आंचलिक प्रतिभाओं को उभारने और राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें प्रस्तुत करने की कोशिश की जाती है। सभी सृजन केंद्रों की आपसी गतिविधियों को साझा करने के लिये “वनमाली वार्ता पत्रिका” का प्रकाशन ऑनलाइन किया जा रहा है। वनमाली सृजन पीठ भोपाल ने  अंतर्राष्ट्रीय साहित्य एवं कला महोत्सव का आयोजन कर वैश्विक स्तर पर एक स्वर्णिम मुकाम बनाया है। वनमाली सृजन पीठ द्वारा स्थापित पुरस्कार एक कथाकार ( जगन्नाथ प्रसाद चौबे) की स्मृति को समर्पित है , जिन्होंने साहित्य और कार्यों के माध्यम से इन मूल्यों को बनाये रखने के लिये अपना जीवन समर्पित कर दिया। पुरस्कार के प्राप्तकर्ता का चयन दो साल की अवधि में हिंदी भाषा की कहानी और उपन्यास साहित्य में उनके योगदान के आधार पर किया जाता है। उल्लेखनीय है चालीस से साठ के दशक के बीच ‘वनमाली  हिन्दी के कथा जगत के एक महत्वपूर्ण हस्ताक्षर थे। वर्ष 1934 में उनकी पहली कहानी ‘जिल्दसाज़’ कलकत्ते से निकलने वाले ‘विश्वमित्र’ मासिक में छपी और उसके बाद लगभग पच्चीस वर्षों तक वे प्रतिष्ठित साहित्यिक पत्र पत्रिकाओं ‘सरस्वती’, ‘कहानी’, ‘विश्वमित्र’, ‘विशाल भारत’, ‘लोकमित्र’, ‘भारती’, ‘माया’, ‘माधुरी’ आदि में नियमित रूप से प्रकाशित होते रहे। अनुभूति की तीव्रता , कहानी में नाटकीय प्रभाव , सूक्ष्म मनोवैज्ञानिक समझ और विश्लेषण की क्षमता के कारण उनकी कहानियों को व्यापक पाठक वर्ग और आलोचकों दोनों से ही सराहना प्राप्त हुई। आचार्य नंददुलारे बाजपेयी ने अपने श्रेष्ठ कहानियों के संकलन में उनकी कहानी ‘आदमी और कुत्ता’ को स्थान दिया था। करीब बीस वर्षों तक मध्यप्रदेश के अनेक विद्यालयों , महाविद्यालयों में वनमाली की कहानियाँ पढ़ाई जाती रहीं। उन्होंने करीब सौ से ऊपर कहानियाँ , व्यंग्य लेख एवं निबंध लिखे। कथा साहित्य के अलावा उनके व्यंग्य निबंध भी खासे चर्चित रहे हैं। आकाशवाणी इंदौर से उनकी कहानियाँ नियमित रूप से प्रसारित होती रहीं। कथा साहित्य के अतिरिक्त ‘वनमाली’ का शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान रहा। वे अविभाजित मध्यप्रदेश के अग्रगण्य शिक्षाविदों में थे। महात्मा गांधी के आव्हान पर कई वर्षों तक प्रौढ़ शिक्षा के काम में लगे रहे। फिर शिक्षक , प्रधानाध्यापक एवं उपसंचालक के रूप में उन्होंने बिलासपुर , खंडवा और भोपाल में कार्य किया और इस बीच अपनी पुस्तकों के माध्यम से शालाओं और शिक्षण विधियों में नवाचार के कारण और राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान परिषद की समिति के सदस्य के रूप में शिक्षा जगत में उन्होंने महत्वपूर्ण जगह बना ली थी। वर्ष 1962 में डाॅ. राधाकृष्णन के हाथों उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार से विभूषित किया गया। वनमाली का जन्म 01 अगस्त 1912 को आगरा में हुआ। उन्होंने अपना पूरा जीवन मध्यप्रदेश में ही गुजारा और 30 अप्रैल 1976 को भोपाल में उनका निधन हुआ। उनका पहला कथा संग्रह ‘जिल्दसाज’ उनकी मृत्यु के बाद 1983 में तथा ‘प्रतिनिधि कहानियाँ’ के नाम से दूसरा संग्रह 1995 में प्रकाशित हुआ था। वर्ष 2008 में वनमाली समग्र का पहला खण्ड तथा वर्ष 2011 में संतोष चैबे के संपादन में ‘वनमाली स्मृति’ तथा ‘वनमाली सृजन’ शीर्षक से दो खण्ड और भी प्रकाशित हुये हैं।

Share.

About Us

Chif Editor – Prakash Kumar yadav

Founder – Gangaprakash

Contact us

📍 Address:
Ward No. 12, Jhulelal Para, Chhura, District Gariyaband (C.G.) – 493996

📞 Mobile: +91-95891 54969
📧 Email: gangaprakashnews@gmail.com
🌐 Website: www.gangaprakash.com

🆔 RNI No.: CHHHIN/2022/83766
🆔 UDYAM No.: CG-25-0001205

Disclaimer

गंगा प्रकाश छत्तीसगढ के गरियाबंद जिले छुरा(न.प.) से दैनिक समाचार पत्रिका/वेब पोर्टल है। गंगा प्रकाश का उद्देश्य सच्ची खबरों को पाठकों तक पहुंचाने का है। जिसके लिए अनुभवी संवाददाताओं की टीम हमारे साथ जुड़कर कार्य कर रही है। समाचार पत्र/वेब पोर्टल में प्रकाशित समाचार, लेख, विज्ञापन संवाददाताओं द्वारा लिखी कलम व संकलन कर्ता के है। इसके लिए प्रकाशक, मुद्रक, स्वामी, संपादक की कोई जवाबदारी नहीं है। न्यायिक क्षेत्र गरियाबंद जिला है।

Ganga Prakash Copyright © 2025. Designed by Nimble Technology

WhatsApp us

Exit mobile version