इन्द्रजीत महाड़िक जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 03 में युवाओं का बने आकर्षण, पिछले 3-4 दिन में बढ़ी जीत की संभावना
गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। विधानसभा लोकसभा चुनाव से कई गुना ज्यादा माहौल इन दिनों पंचायत चुनाव का गांव गांव में परिलक्षित हो रहा है। गांवों में मेला जैसा माहौल है। आज 22 फरवरी को चुनाव जनसंपर्क के अंतिम दिन जिला पंचायत चुनाव क्षेत्र क्र. 03 में बैलगाड़ी छाप के उम्मीदवार युवा हसमुख इन्द्रजीत महाड़िक के जनसंपर्क में काफी ग्रामीण शामिल रहे। आज उन्होंने अपने क्षेत्र के 21 गांवो में आधा से ज्यादा गांवों में जनसंपर्क करते हुए मतदाताओं से बैलगाड़ी छाप में वोट देने की अपील करते हुए कहा कि गांव की सरकार में बहुत काम करने की जरूरत है। ग्रामीण विकास की राशि जिला पंचायत से चलकर ही जनपद के माध्यम से ग्राम पंचायतों में आती है। जिला पंचायत में सक्रिय रहकर हमारे क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा विकास के काम हो इसके लिए मै हमेशा प्रयत्नशील रहूंगा। मुझे आप लोगों की आशीर्वाद की जरूरत है। उन्होंने मतदाताओं से 23 फरवरी रविवार को जिला पंचायत के गुलाबी मतपत्र में गाड़ी छाप पर मोहर लगाकर उन्हें भारी बहुमत से जिताने की अपील की। आज के जनसंपर्क में इन्द्रजीत महाड़िक के साथ ग्रामीण मतदाता ज्यादा संख्या में साथ चल रहे थे। देर रात तक इन्द्रजीत ने अनेक गांवों का दौरा करने के बाद बताया कि ग्रामीणों में गाड़ी छाप में वोट देने का काफी उत्साह है। उन्हें पूरा विश्वास है कि जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 03 की जनता का उन्हें पूरा समर्थन मिलेगा। और गाड़ी छाप की पताका फहरेगी।