करन अजगल्ले
सक्ती (गंगा प्रकाश)। मिली जानकारी के अनुसार डीईओ कार्यालय सक्ती में एक अनाधिकृत महिला को नियमित कर्मचारी के रूप में काम लिया जा रहा है आखिर किस मद से इसका भुगतान किया जा रहा होगा और किस नियम के तहत इनसे कार्य लिया जा रहा है और किसके आदेश से कार्य लिया जा रहा है पूछे जाने से कार्यलीन अधिकारी कर्मचारी गोलमोल जवाब देते है आने वाले समय मे यदि इस कर्मी को लेकर कोई अनहोनी घटना होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा और इस कार्यालय के सभी कमरो की चाबी इस अनाधिकृत महिला कर्मी के पास है यह जांच की विषय है पूरा मामला सन्देहास्पद प्रतीत होता है जो पूणता जांच की विषय है
2019 से अनाधिकृत महिला कर्मचारी डीईओ कार्यालय में पदस्थ
आपको बता दे कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सक्ती में एक अनाधिकृत महिला कर्मचारी को तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी के समय से कार्य लिया जा रहा है जो समझ से बाहर है बच्चों की भविष्य संवारने वाले विभाग में अनाधिकृत महिला को रखना और महत्वपूर्ण जैसे कागजात को हस्ताक्षेप कर विभागीय गोपनीय उजागर होने की संभावना बनी रहती है जिससे कभी भी उजागर हो जाने से गोपनीयता भंग हो सकती है