अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायगढ़ (गंगा प्रकाश)। जिले के थाना धरमजयगढ़ के नराई टिकरा जेल पारा निवासी संजय यादव पिता प्राण यादव उम्र 47 वर्ष जो मछुवारा था और अपने जीवन यापन करने के लिये आमदरहा चेक डेम में गत 04 अक्टूबर को मछली मारने गया। डेम में जाल सहित उतरा था , जो जाल को अपने हाथ और कमर में बांधा था। मछली मारने के लिये जैसे ही जाल फेंका , वो खुद के ऊपर लपट जाने से तेज बहाव में फंस गया था। दूसरे दिन पांच अक्टूबर को जिला सेनानी द्वारा रायगढ़ धरमजयगढ़ में एक व्यक्ति की डूब जाने की सूचना मिला। सूचना मिलने पर बिलासपुर एसडीआरएफ टीम तत्काल रवाना हुआ। रात्रि हो जाने पर रेस्क्यू कार्य करने में दिक्कत हो रहा था। पुन: 06 अक्टूबर को रेस्क्यू कार्य किया गया और मृतक का पार्थिव शरीर को स्थानीय पुलिस को सुपुर्त किया गया।
एसडीआरएफ टीम में शामिल जवान –
बलराम सिंह ध्रुव एसडीआरएफ ( मेजर ) , जनक राम पटेल ( वाहन चालक ) , राजेश राठौर , लीलाधर राठौर , दीपक तिवारी , दीपक साहू , खेमसिंह राजपूत , अजय सिदार और धनेश्वर राठिया।
There is no ads to display, Please add some




