रिपोर्ट-रियाजुद्दीन कुरैशी,सहयोगी रिपोर्टर-दुर्गेश कुंभकार, राकेश त्रिपाठी
अंबागढ़ चौकी(गंगाप्रकाश)– राजनांदगांव जिले से अलग होकर बने नवगठित जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी की मंगलम फ़िल्म प्रोडक्शन मोहला के तत्वधान में एस एन फ़िल्म प्रोडक्शन मोहला की प्रस्तुति फीचर फिल्म “सन्देशा मोर कलम के”जल्द ही सिनेमाघरों में दिखेगी।यह फ़िल्म मंगलम प्रोडक्शन हाउस मोहला के बैनर तले बनी है,बताया जा रहा कि यह फ़िल्म जल्द ही आपके नजदीकी सिनेमाघरों में लगेंगी। लोगो का मानना है कि नए जिले की खुशी इससे और बढ़ेगी।