ओड़िसा प्रांत के 51 लीटर कच्ची महुआ डबल घोड़ा छाप पाउच के साथ आरोपी को किया गया गिरफ्तार ।
गरियाबंद/देवभोग (गंगा प्रकाश)। नया सवेरा अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश मे समस्त थाना प्रभारी अपने अपने थाना छेत्र गाँजा, शराब ,जुआ,सट्टा पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए थे। जिसके परिपालन मे आज दिनाक 01.02.2025 देवभोग के थाना प्रभारी गौतमचंद गावड़े को मुखबिर से सूचना मिला की एक व्यक्ति ग्राम भातराबहाली मे रोड किनारे कच्ची महुआ शराब रखकर अवैध धन अर्जित करने के उद्देश्य से ग्राहको का इंतज़ार कर रहा था की सूचना पर पुलिस ने रेड की कार्यवाही करते हुए घटना स्थल पर ही पकड़ा ।नाम पता पूछने पर अपना नाम फालोराम यादव पिता भगतराम यादव उम्र 35 वर्ष साकिन भातराबहाली थाना देवभोग जिला गरियाबंद का रहने वाला बताया । जिसके कब्जे से प्लास्टिक बोरी के अंदर कुल 255 नग डबल लाल घोड़ा छाप पाउच बल्क लीटर जुमला कीमती 6,375 को बरामद कर जप्त किया गया । आरोपी का उक्त कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी को समक्ष गवाहन के विधिवत गिरिफ्तार कर न्यायिक रिमांड मे भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही मे थाना देवभोग टीम की विशेष भूमिका रही ।
There is no ads to display, Please add some


