कंडेक्टर लायसेंस अनिवार्यतः बनाने बस संचालकों को मिला दिशा-निर्देश
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। जिला परिवहन कार्यालय गरियाबंद में आज जिला परिवहन अधिकारी रविन्द्र ठाकुर द्वारा बस संचालकों की बैठक आहूत की गई। जिसमें मां शारदा ट्रेवल्स, भगत ट्रेवल्स, महेश ट्रेवल्स, न्यू बस ट्रेवल्स, मां परमेश्वरी ट्रेवल्स की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई। परिवहन अधिकारी श्री ठाकुर ने उपस्थित समस्त बस संचालकों को यातायात नियमों के पालन, यात्रियों से शिष्टाचार एवं मुख्यतः कंडेक्टरों के कंडेक्टर लायसेंस एवं ड्रायवरों को यूनिफार्म में रहने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा बैठक में बस संचालकों को शादी, सगाई एवं त्योहारों के चलते विशेष ध्यान रखकर वाहन चलाने तथा वाहनों के रख-रखाव एवं वाहनों से संबंधित दस्तावेजों को संधारित कर रखने के निर्देश दिये गये, जिससे भविष्य में किसी प्रकार की अप्रिय घटना को टाला जा सके।
There is no ads to display, Please add some


