दुर्ग (गंगा प्रकाश)। 12 मार्च को समय दोपहर 12ः00 बजे से कन्या छात्रावास परिसर, गौरव पथ आदर्श कन्या स्कूल दुर्ग के बाजू में 6वीं की कक्षा में प्रवेश हेतु वर्ष 2023-24 के लिए पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राएं जो ग्रामीण एवं नगर पंचायत क्षेत्र में निवासरत तथा 5वीं में अध्ययनरत है। छ.ग. राज्य में मान्य अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग का हो, इस हेतु सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र धारक हो वही छात्र परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। अतः 10 फरवरी 2023 तक आवेदन प्रस्तुत करने वाले समस्त पात्र विद्यार्थियों को अपने मूल अभिलेख (समस्त प्रमाण पत्रों) के साथ 12 मार्च को 10ः30 बजे निर्धारित परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होना हैं।
There is no ads to display, Please add some




