Cgnews: सौम्या लहरे ने कक्षा 7वीं में 90% अंक लाकर विद्यालय और परिवार का बढ़ाया मान
छुरा (गंगा प्रकाश)। सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय छुरा में हाल ही में आयोजित वार्षिक परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए। कक्षा सातवीं की छात्रा कु. सौम्या लहरे ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा में द्वितीय स्थान हासिल किया। सौम्या के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन ने विद्यालय, गुरुजन एवं अभिभावकों का मान बढ़ाया है।
विद्यालय के प्राचार्य संतोष वर्मा ने सौम्या को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। सौम्या नवापारा पूर्व माध्यमिक शाला के खेल शिक्षक श्री राजकुमार लहरे और श्रीमती कांति लहरे की सुपुत्री हैं।
विद्यालय के व्यवस्थापक, आचार्यगण एवं दीदीयों ने सौम्या को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह भविष्य में और ऊंचाइयों को छुएं। उनके इस उपलब्धि पर समस्त विद्यालय परिवार ने गर्व व्यक्त किया।
There is no ads to display, Please add some




