“कलेक्टर के आदेश की उड़ रही धज्जियां – धरम कश्यप के खेत में चल रहा था बोर खनन”
कलेक्टर के आदेश के बावजूद कृषक धरम कश्यप की जमीन पर जारी था बोर खनन, मीडिया की सूचना पर हुई कार्रवाई
छुरा (गंगा प्रकाश)। छुरा ब्लॉक के जलकीपनी गांव के पास 20 अप्रैल रविवार की रात 12 बजे कृषक धरम कश्यप पिता श्री आनंद राम, ग्राम कोसमी के पारा बागबाहरा की भूमि पर रात्रिकालीन बोर खनन कार्य किया जा रहा था। यह कार्य ऐसे समय में किया गया जब जिला कलेक्टर महोदय द्वारा स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं कि 30 अप्रैल तक जिले में किसी भी प्रकार का बोर खनन प्रतिबंधित रहेगा।
गंगा प्रकाश की टीम को इस अवैध गतिविधि की जानकारी मिलने पर तत्काल तहसीलदार रमेश नायक को इसकी सूचना दी गई। तहसीलदार श्री नायक ने बोर खनन के वीडियो और फोटो बनाकर प्रस्तुत करने को कहा। मीडिया टीम ने रात में ही मौके से फोटो और वीडियो तैयार कर तहसीलदार को उपलब्ध कराए।
तुरंत भेजी गई जांच टीम
सूचना के आधार पर तहसीलदार ने संबंधित पटवारी को जांच टीम के साथ मौके पर भेजा। जहां पंचनामा तैयार किया गया और प्रारंभिक जांच में बोर खनन की पुष्टि हुई। तहसीलदार ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
वाहन नंबर से होगी पहचान
तहसीलदार रमेश नायक ने कहा कि, “मीडिया कर्मियों द्वारा प्रस्तुत वीडियो में दिख रहे वाहन का नंबर ट्रेस किया जा रहा है। वाहन मालिक को नोटिस जारी कर बुलाया जाएगा, उसके बाद आवश्यक कार्रवाई जिला कलेक्टर और एसडीएम के मार्गदर्शन में की जाएगी।”
सख्त निर्देश के बावजूद उल्लंघन
गौरतलब है कि जल संकट की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने 30 अप्रैल तक जिले में बोर खनन पर रोक लगा रखी है। यदि कोई आदेश का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन सतर्क, मीडिया की सजगता सराहनीय
इस मामले में मीडिया की तत्परता और सूचना देने की सजगता के कारण प्रशासन तुरंत हरकत में आया। तहसीलदार ने यह भी कहा कि, “भविष्य में भी यदि किसी प्रकार का अवैध बोर खनन होता है, तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी।”
There is no ads to display, Please add some


