Cgbrekingnews:सांसद संतोष पाण्डेय की मांग पर कवर्धा को मिला नया डाकघर भवन, जिलेवासियों में खुशी– अधिवक्ता सतीश पांडेय ने जताया आभार
धनंजय गोस्वामी
डोंगरगांव (गंगा प्रकाश)। कवर्धा जिलेवासियों के लिए एक बड़ी सौगात सामने आई है। सांसद संतोष पाण्डेय द्वारा कवर्धा जिले के लिए मुख्य डाकघर भवन निर्माण की मांग को केंद्र सरकार ने स्वीकृति दे दी है। इस विषय पर केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 17 अप्रैल 2025 को आधिकारिक पत्र जारी कर जानकारी दी है कि डाक विभाग ने प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है तथा आवश्यक राशि भी आवंटित कर दी गई है।

यह मंजूरी लोकसभा सचिवालय के माध्यम से नियम 377 के तहत रखे गए प्रस्ताव पर दी गई है, जिसमें सांसद पाण्डेय ने कवर्धा में एक पूर्ण विकसित डाकघर भवन की आवश्यकता को मजबूती से उठाया था।
इस ऐतिहासिक स्वीकृति पर अधिवक्ता और भाजपा नेता सतीश पांडेय ने केंद्र सरकार और विशेष रूप से सांसद संतोष पाण्डेय का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह कवर्धा जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है जिससे न केवल डाक सेवाओं में सुधार होगा बल्कि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
सतीश पांडेय ने कहा कि यह निर्णय कवर्धा के विकास को गति देगा और आमजन के लिए एक स्थायी व सुविधा संपन्न डाक सेवा उपलब्ध कराएगा। उन्होंने केंद्र सरकार और संबंधित विभागों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस निर्णय से जिले को लंबे समय से चली आ रही मांग का समाधान मिला है।
There is no ads to display, Please add some




