कश्मीर हमले पर बोले स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी: आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट, राजनीति से ऊपर उठने का वक्त
रायपुर (गंगा प्रकाश)। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में गुस्सा और शोक का माहौल है। इसी बीच दो दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंचे वरिष्ठ संत स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि “पूरा देश इस कायराना हमले से मर्माहत है और आतंक के खिलाफ एकजुट है।”
स्वामी ब्रह्मचारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब समय राजनीति का नहीं, राष्ट्र के साथ खड़े होने का है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से आपसी मतभेद भुलाकर सरकार के साथ एक स्वर में खड़े होने की अपील की।
उन्होंने कहा, “यह समय कूटनीति करने या अनर्गल बयानबाजी का नहीं है। देश की जनता को अपनी सरकार पर पूरा भरोसा है।”
धर्म पूछकर गोली चलाने वालों को उन्होंने “विकृत मानसिकता के घृणित शिखण्डी” कहा और कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ पूरे संसार को एकजुट होना होगा।
स्वामी ब्रह्मचारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले की भी सराहना की, जिन्होंने घटना की जानकारी मिलते ही अपनी विदेश यात्रा को संक्षिप्त कर भारत वापसी का निर्णय लिया। उन्होंने कहा, “यह प्रधानमंत्री की संवेदनशीलता और जनभावनाओं के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”
आख़िर में उन्होंने देशवासियों से धैर्य और संयम बनाए रखने की अपील की और विश्वास जताया कि राष्ट्र इस चुनौतीपूर्ण समय में मजबूती से खड़ा रहेगा।
There is no ads to display, Please add some




