गोलू कैवर्त
बलौदाबाजार (गंगा प्रकाश)। कसडोल विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी के दौर में जिला युवा विंग अध्यक्ष भुनेश्वर सिंह डहरिया का नाम सबसे आगे चल रहा है माना जा रहा है कि कसडोल विधानसभा अनुसूचित बाहुल्य क्षेत्र हैं भुनेश्वर सिंह डहरिया क्षेत्र में आम लोगों के सहयोगी के रूप में जाने जाते हैं, श्री डहरिया समाज सेवक के रूप में भी कार्य करते हैं और बहुत जनों का नि: स्वार्थ सहयोग भी किया है, स्वच्छ समाजिक छवि होने से प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी भी कयी समाजिक समस्याओं में भुनेश्वर सिंह डहरिया से सहयोग भी लेते हैं श्री डहरिया की सबसे बड़ी बात है कि जब से आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं पार्टी की विचारधारा और कार्य को सोसल मीडिया, चौपल बैठक के माध्यम से और प्रदेश प्रभारी, जिला अध्यक्ष व पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के निर्देशानुसार लगातार पार्टी का जनाधार बढ़ाने में अग्रणी कार्य किए हैं और कर रहे हैं, डहरिया के प्रयास से कसडोल विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी का जनाधार तीव्रता से बढ़ा है कसडोल विधानसभा क्षेत्र अजा बाहुल्य होने से क्षेत्र में अजा वर्ग का लगभग डेढ़ लाख वोटर्स हैं यदि भुनेश्वर सिंह डहरिया को आम आदमी पार्टी उम्मीदवार बनाती है तो कसडोल विधानसभा में उनके समाजिक छवि, जन सहयोग के कार्य और मिलनसार होने से विजयी होना लगभग तय है भुनेश्वर डहरिया के दादा मदन सिंह डहरिया प्रशासनिक सेवा में रहे हैं तथा पूर्व में सांसद सदस्य, विधायक प्रतिनिधि रह चुके हैं और लगातार समाज सेवा और उत्थान के कार्य कर रहे हैं वर्तमान में मदन सिंह एससी एसटी ओबीसी संघ के संरक्षक भी हैं उनके सार्वभौमिक छवि और जनाधार उनके पार्टी से उम्मीद्वार होने पर विजयी होने की प्रबल संभावना है!!



