छुरा (गंगा प्रकाश)। प्रदेश में बिजली कटौती और बिल में बेतहाशा वृद्धि को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ब्लाक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में विकासखण्ड मुख्यालय छुरा के नगर पंचायत स्थित रंगमंच में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया । जिसमें बिजली में कटौती और बिल में बेतहाशा वृद्धि को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भावसिंग साहु ने साय सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
उन्होने धरना स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिजली कटौती और दरों में वृद्धि से हर कोई परेशान है। लोगों को बिजली मिल नहीं रही, बिल ज्यादा आ रहा है। बिल देखकर उपभोक्ताओं को झटका लग रहा है। इसके विरोध में आज सभी ब्लॉकों में कांग्रेस कमेटी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर सरकार नहीं सुधरी तो ईंट से ईंट बजा देंगे।
ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बालमुकुंद मिश्रा ने बिजली दरों में बढ़ोतरी का विरोध करते हुए कहा कि अघोषित बिजली कटौती बंद की जाए और इसका समाधान जल्द से जल्द निकाला जाए।
जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अशोक ( मैक्खू) दिक्षित ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों की वजह से राज्य में विद्युत आपूर्ति सरप्लस होने के बावजूद विद्युत दर में वृद्धि की गई है। प्रदेशभर में हर बार अघोषित विद्युत कटौती से आम जनता और किसान परेशान है। ऐसे में लोगों पर महंगाई की मार पड़ रहा है।
आम जनता को राहत देने की मांग
कांग्रेस नेता नीलकंठ सिंह ठाकुर ने धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार की तरफ से बढ़ाई गई विद्युत दर को वापस लिए जाने और प्रदेश में हो रही अघोषित विद्युत कटौती बंद करन की मांग की है। वहीं प्रदेश की आमजनता और किसानों को राहत देने की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने माननीय राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंप दे दिया है।धरना स्थल पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता अब्दुल समद खान, यशपेन्द्र शाह,देवसिंग रात्रे, रमेश शर्मा,पन्नालाल ध्रुव, शैलेन्द्र दिक्षित,अखिल चौबे, इस्माइल मेमन,चमन साहु, दिलिप बघेल,राजकुमारी सोनी,संदीप सोनी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
There is no ads to display, Please add some




